मुजफ्फरनगर में प्रापर्टी डीलर के घर में मिले 27 लाख रुपये जब्त, जांच जारी

मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली पुलिस ने स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मोहल्ला लद्दावाला में प्रापर्टी डीलर के मकान में दबिश दी। वहां से टीम ने 27 लाख रुपये की धनराशि पकड़ी है। धनराशि को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 12:49 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में प्रापर्टी डीलर के घर में मिले 27 लाख रुपये जब्त, जांच जारी
प्रापर्टी डीलर के घर में मिले 27 लाख रुपये जब्त।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। नगर कोतवाली पुलिस ने स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मोहल्ला लद्दावाला में प्रापर्टी डीलर के मकान में दबिश दी। वहां से टीम ने 27 लाख रुपये की धनराशि पकड़ी है।

यह दबिश सोमवार देर शाम सीओ सिटी कुलदीप सिंह और शहर कोतवाली पुलिस ने स्टेटिक सर्विलांस टीम को लेकर डाली। नगर कोतवाल आनंद देव मिश्र का कहना है कि जिस मकान से धनराशि बरामद हुई है वह मोहम्मद इस्तगार का है। इस्तगार प्रापर्टी डीलर है। धनराशि को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

प्रापर्टी डीलर से रकम के संबंध में जानकारी मांगी गई है। स्टेटिक टीम बरामद रकम को सीज करने की कार्रवाई में जुट गई। सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि अगर प्रापर्टी डीलर पुख्ता जानकारी देता है तो रकम रिलीज कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी