अगस्त से कैंट इलाके में मोबाइल पर खुलकर हो सकेंगी बातें Meerut News

मेरठ के कैंट इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या जल्द दूर होने वाली है। चार जगह मोबाइल टॉवर लग गया है। जिस पर नेटवर्क देखने के लिए टेस्टिंग की जा रही है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 01:56 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 01:56 PM (IST)
अगस्त से कैंट इलाके में मोबाइल पर खुलकर हो सकेंगी बातें Meerut News
अगस्त से कैंट इलाके में मोबाइल पर खुलकर हो सकेंगी बातें Meerut News
मेरठ, जेएनएन। छावनी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या जल्द दूर होने वाली है। चार जगह मोबाइल टॉवर लग गया है। जिस पर नेटवर्क देखने के लिए टेस्टिंग की जा रही है। गुरुवार को दो मोबाइल टॉवर और खड़े किए गए। अगस्त के पहले सप्ताह तक छावनी के सभी निर्धारित प्वाइंटों पर टॉवर लग जाएंगे।
कई कंपनियों को जोड़ा जाएगा
सबसे पहले बुचरी रोड लालकुर्ती में सेल आन व्हील यानी काऊ टॉवर लगाया गया। इंटरनेट और वायस कॉल की कनेक्टिविटी जांचने के लिए इंडस कंपनी ने अभी एयरटेल को टॉवर से जोड़ा है। वहीं, दूसरी ओर शीघ्र ही जियो, वोडाफोन, बीएसएनएल आदि अन्य कंपनियों को भी जोड़ा जाएगा।
टॉवर पर टेस्टिंग शुरू
छावनी में अभी वोल्गा के पास, मेजर रणवीर सिंह पार्क, वेस्ट एंड रोड जीटीबी के पास टॉवर पर टेस्टिंग शुरू हो गई है। रजबन पेट्रोल पंप के पास और और एसएसडी लालकुर्ती के पास भी टॉवर लगाए जा रहे हैं।
chat bot
आपका साथी