मोबाइल लूटकर बदल देते थे IMEI नंबर, चार बदमाश गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने एक गैंग पकड़ा है। इस गैंग में चार बदमाश शामिल हैं। ये बदमाश मोबाइल लूटते थे। मोबाइल का आइएमईआइ नंबर बदलकर उसे बेच देते थे।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:09 PM (IST)
मोबाइल लूटकर बदल देते थे IMEI नंबर, चार बदमाश गिरफ्तार
मोबाइल लूटकर बदल देते थे IMEI नंबर, चार बदमाश गिरफ्तार
मेरठ, जेएनएन। पुलिस ने शनिवार को मोबाइल लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़ किया। गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे एक दर्जन मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं। यह गैंग मोबाइल लूटकर उसका आइएमईआइ नंबर बदल देता था और उसे अच्छे दामों पर बेच देता था।
दिल्ली में सक्रिय था गैंग
शानिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी रणविजय सिंह और एएसपी क्राइम ने बताया कि सदर पुलिस ने थापर नगर से मोबाइल लूट गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश मोबाइल के आइएमईआइ नंबर को सॉफ्टवेयर के जरिए बदल देता था। यह गैंग पहले दिल्ली में सक्रिय था। दिल्ली पुलिस इनके पीछे पड़ी तो यह गैंग मेरठ आ पहुंचा। मेरठ पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी।
मास्टरमाइंड फिरोज उर्फ मुन्ना
एसपी सिटी ने बताया कि फिरोज़ उर्फ मुन्ना इस गैंग का मास्टरमाइंड है। बाकी तीन लुटेरे मोबाइल लूटकर फिरोज को बेचते थे।
यह है लुटेरों का प्रोफाइल  ब्रह्मपुरी क्षेत्र तारापुरी निवासी पांचवीं पास भानु उर्फ सलमान  देहली गेट क्षेत्र के जली कोठी निवासी छोटू उर्फ कादर देहली गेट क्षेत्र के पूर्वा फैयाज अली निवासी इमरान उर्फ इम्मो देहली गेट क्षेत्र के पूर्व फैयाज निवासी चौथी पास फिरोज उर्फ मुन्ना
chat bot
आपका साथी