Meerut Weather Forecast: आसमान साफ, तेज धूप से ही होगा सामना, बारिश की संभावना अभी नहीं

Meerut Weather Forecast हालांकि मौसम विभाग ने इस हफ्ते अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन मंगलवार की सुबह आसमान साफ नजर आया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:38 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:38 AM (IST)
Meerut Weather Forecast: आसमान साफ, तेज धूप से ही होगा सामना, बारिश की संभावना अभी नहीं
Meerut Weather Forecast: आसमान साफ, तेज धूप से ही होगा सामना, बारिश की संभावना अभी नहीं

मेरठ, जेएनएन। Meerut Weather Forecast सोमवार की तरह ही मंगलवार की सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि मौसम के अनुसार इस हफ्ते देश के कई स्‍थानों पर मानसून की अच्‍छी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। मंगलवार की सुबह आसमान साफ नजर आया और तेज धूप निकलेगी। सोमवार की सुबह खुले आसमान ने यह संकेत दे दिए कि तेज धूप के साथ ही सामना होने वाला था। सोमवार को पूरे दिन गर्मी और उमस से ही जूझना पड़ा। हालांकि दिन में एक दो बार ऐसा लगा कि आसमान में छाए हल्‍के बादलों के कारण वर्षा का मौसम बन सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

आसमान पर सूरज का कब्‍जा

इसे पूर्व संडे की सुबह आसमान पर छाए हल्‍के काले बादलों ने हालांकि बारिश की संभावनाओं को बल दिया था, लेकिन बाद में तेज सूरज ने मायूस कर दिया। इसके पूर्व मेरठ और आसपास के जिलों में शनिवार को दिन में रुक रुककर हुई बारिश का असर रविवार की सुबह भी देखने को मिला, आज भी आसमान पर छाए हल्‍के बादल बारिश होने के साफ संकेत दे रहे थे। हालांकि पूरे हफ्ते आसमान सूरज का ही कब्‍जा रहा। रविवार को हल्‍के बादलों के बनने से संभवता बारिश देखने को मिले। शनिवार को दिन की शुरुआत तो तेज धूप के साथ हुई थी। लेकिन दिन निकलते निकलते मेरठ शहर के कुछ हिस्‍सों में बारिश हुई थी और कुछ जगहों पर धूप की बरकरार रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सितंबर माह में कम ही बारिश होने का अनुमान है।

कोरोना काल में रूठी बारिश कोरोना काल में बारिश भी मेरठ से रूठी हुई है। मेरठ में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 111 मिलीमीटर कम बारिश हुई है। तीन वर्षों में बारिश अपने न्यूनतम स्तर पर है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सितंबर में भी बहुत अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 560 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। जनपद लगातार मानसून की बेरुखी का सामना कर रहा है। पिछले 10 वर्षों में 2014 और 2017 के बाद 2020 में तीसरा मौका है जब एक जून से 31 अगस्त तक इतनी कम बारिश दर्ज की गई है।

पश्चिम की तुलना में पूरब में अच्छी बारिश

मानसून का प्रभाव पूर्व में अच्छा रहा है। वहां सामान्य से दो प्रतिशत अधिक बारिश है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में यह नौ प्रतिशत कम है। सबसे खराब स्थिति गौतमबुद्ध नगर की है। यहां सामान्य की तुलना में केवल 15 प्रतिशत बारिश हुई है। मेरठ में भी अभी तक बारिश सामान्य की तुलना में 36 प्रतिशत कम है। गाजियाबाद 59 और बुलंदशहर में 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है। दिल्ली में स्थिति ठीक है। यहां पर सामान्य की तुलना में 89 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने कहा कि मानसून ट्रफ की दिशा इस बार दक्षिण की ओर शिफ्ट रही है। इससे गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर में अच्छी बारिश नहीं हो पाई। तराई क्षेत्र सहारनपुर और बिजनौर में बारिश ठीक ठाक हुई है।

chat bot
आपका साथी