Gym Trainer Murder case में रिमांड पर आए बदमाश की निशानदेही पर पिस्टल बरामद, ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हुई थी हत्‍या Meerut News

रठ के दौराला में नौ सितंबर को हुए जिम ट्रेनर हत्याकांड़ में पुलिस ने एक बदमाश को जेल से रिमांड पर लाकर उसकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद की है। बरामद पिस्टल से ही बदमाशों ने जिम ट्रेनर को सरेराह पांच गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:14 PM (IST)
Gym Trainer Murder case में रिमांड पर आए बदमाश की निशानदेही पर पिस्टल बरामद, ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हुई थी हत्‍या Meerut News
हत्‍या में इस्‍तेमाल पिस्‍टल का एक सांकेतिक फोटो।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के दौराला में नौ सितंबर को हुए जिम ट्रेनर हत्याकांड़ में पुलिस ने एक बदमाश को जेल से रिमांड पर लाकर उसकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद की है। बरामद पिस्टल से ही बदमाशों ने जिम ट्रेनर को सरेराह पांच गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से ही मेरठ में न्‍याय की मांग तेज हो गई थी। आनन- फानन में पुलिस ने हत्‍यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पिस्‍टल अभी तक बरामद नहीं हुई थी। अब पुलिस ने रिमांड पर लेकर पिस्‍टल बरामद कर ली है।

ऐसे हुई थी हत्‍या

दौराला थाना क्षेत्र में सकौती निवासी परवेंद्रर सिंह जिम ट्रेनर था। साथ ही परवेंद्र नगर निगम में ठेकेदारी भी करता था। हर रोज की तरह नौ सितंबर की सुबह भी परवेंद्र अपने गांव से नंगली गांव की रोड पर मार्निंग वॉक कर रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार दो बदमाश आए और चंद सैकेंड बात करते हुए परवेंद्र को ताबड़तोड़ पांच गोली मारी। मौके पर ही परवेंद्र की मौत हो गई थी। हमलावर सदर बाजार की आबूलेन स्थित अपने दोस्त के घर पहुंचे थे, जहां वह नहाए और खाना भी खाया था।

हत्‍या की मुख्‍य वजह यह थी

केस दर्ज के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो ट्रेनर की हत्या के पीछे नगर निगम की ठेकेदारी को लेकर करीब 12 लाख रुपये के लेनदेन में चल रहा झगड़ा सामने आया था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के फुगाना में खेड़ी गांव निवासी शिवा मलिक समेत तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। थानाध्यक्ष करतार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने शिवा मलिक को कोर्ट से रिमांड पर लिया और उसे कनौड़ा गांव के जंगल में ले गई। जहां शिवा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की। गला, विकास, रविंद्र राणा, सत्य प्रकाश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी