एक साल पहले कस्टडी से फरार बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली

एक साल से पुलिस हिरासत से फरार बदमाश को मुठभेड़़ में गोली लगी। बदमाश पर एक दर्ज से अधिक आपरािधक मामले दर्ज हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:10 AM (IST)
एक साल पहले कस्टडी से फरार बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली
एक साल पहले कस्टडी से फरार बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली
मेरठ : एक साल से पुलिस हिरासत से फरार चल रहे बदमाश से मंगलवार रात मुंडाली पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि बदमाश का साथी फरार होने में कामयाब हो गया। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि 2017 में गैंगस्टर के मामले में पेशी पर जाते वक्त शाहनूर कस्टडी से फरार हो गया था। तभी से फरार चल रहा था। मंगलवार रात लगभग नौ बजे मुंडाली पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश बाइक द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए समयपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर एसओ मुंडाली रितेश कुमार ने समयपुर के रास्ते पर चे¨कग शुरू कर दी। कुछ ही देर में बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस के पर फायर कर दिया और समयपुर के जंगल में भाग निकले। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फाय¨रग कर दी। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। दूसरा बदमाश फायर करता हुआ गन्ने के खेत मे भाग गया।। घायल बदमाश की पहचान शाहनूर उर्फ इमरान पुत्र अबरार निवासी जिसौरा थाना मुंडाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व बिना नंबर स्पेलेंडर बाइक बरामद की है। बताया गया कि शाहनूर शातिर किस्म का लुटेरा है जिस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह वर्ष 2017 में बार पुलिस कस्टडी से भी भाग चुका है। दूसरे बदमाश की तलाश जारी थी।
chat bot
आपका साथी