Meerut Petrol Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थिर, जानें आज मेरठ में क्या है कीमत

Petrol Price Today in Meerut पेट्रोल तथा डीजल दाम में स्‍थिरता बरकरार है। हालांकि खाद्य सामग्री की महंगाई से परेशान बहुत से लोग मांग कर रहे हैं कि पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने पर अन्‍य चीजों के दाम बढ़े तो घटने पर कम भी होने चाहिए।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Sat, 20 Aug 2022 09:23 AM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2022 09:23 AM (IST)
Meerut Petrol Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थिर, जानें आज मेरठ में क्या है कीमत
पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थिर, जानें आज मेरठ में क्या है कीमत

मेरठ, जेएनएन। Petrol price meerut today शनिवार को भी मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थिर हैं। यहां पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्‍ध है। गौरतलब है कि मई माह में सरकार ने पेट्रोल के दामों में 9.50 रुपये और डीजल के दामों में 7.25 रुपये प्रति लीटर कटौती की थी। 

एक शहर में भी दाम में होता है मामूली अंतर

उत्‍तर प्रदेश में एक समान कर लागू होने के बावजूद अलग-अलग शहर व जिले में पेट्रोल व डीजल के दाम में अंतर होता है। इतना ही नहीं एक ही शहर में स्थित पेट्रोल पंपों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। दाम का यह अंतर पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में आए खर्च के अनुसार तय होता है।

मेरठवासियों पर रोजाना 55 लाख रुपये का बोझ कम

गत 22 मार्च से पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि होना शुरू हुई थी। प्रतिदिन इनमें वृद्धि होती गई। 21 मई तक यही स्थिति बनी हुई थी। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से वाहन स्वामी परेशान थे। उत्‍पाद शुल्‍क में कमी से एक झटके में मेरठवासियों की जेब पर रोजाना 55 लाख रुपये का बोझ कम हुआ है। मेरठवासियों को पेट्रोल पर 28 लाख रुपये और डीजल की खरीद पर 27 लाख रुपये प्रतिदिन की बचत हो रही है। मेरठ में सबसे ज्यादा मार्केट इंडियन आयल का शेयर 45 प्रतिशत इंडियन आयल का है। उधर खाद्य सामग्री की महंगाई से परेशान लोगों का कहना है कि कहना है कि पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने पर अन्‍य चीजों के दाम बढ़े थे तो अब 

ये भी घटने चाहिए।

जानिए अपने शहर में कितना है दाम 

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत को एसएमएस के जरिए जाना जा सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इंडियन ऑयल के एप से भी इसे जान सकते हैं।

chat bot
आपका साथी