Meerut News: गंगा एक्सप्रेस वे और हाईवे की बाधा दूर करने पर मंथन, तेजी से दूर करें अवरोध

Ganga Expressway हाईवे और गंगा एक्सप्रेस वे की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रशासन की ओर पहल तेज कर दी गई है। डीएम ने कैँप कार्यालय पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश। किसी भी प्रकार की समस्‍या को दूरे करने को कहा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 25 Nov 2022 01:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Nov 2022 01:08 PM (IST)
Meerut News: गंगा एक्सप्रेस वे और हाईवे की बाधा दूर करने पर मंथन, तेजी से दूर करें अवरोध
Meerut News पेड़ कटान, एनओसी देने, विद्युत लाइन हटाने का आदि की दिक्कत सामने आई।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut News मेरठ में हाईवे और गंगा एक्सप्रेस वे की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए डीएम ने वर्चुअल व अपने कैंप कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया। अधिकारियों ने हाईवे किनारे खड़े पेड़ों का कटान, बिजली लाइन न हटाए जाने व जमीन के कुछ टुकड़ों पर कब्जा न मिलने से संबंधित समस्याओं को रखा।

बाधाएं दूर करने के निर्देश

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को बाधा दूर करने के निर्देश दिए। डीएम दीपक मीणा ने पहले मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक करते हुए समस्याओं पर चर्चा की। एनएचएआई मुरादाबाद के परियोजना निदेशक निखिल ने रास्ते में बंद कैनाल पर निर्माण कार्यों के लिए एनओसी दिए जाने, निजी, सरकारी व निजी वृक्षों को हटाने, जमीन के टुकड़ों पर कब्जा दिलाने आदि की समस्या को रखा। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिक्कत दूर करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद गंगा एक्सप्रेसवे और डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की।

समस्याओं को लेकर चर्चा

गंगा एक्सप्रेसवे की बैठक में लैंड एंड यूटिलिटी स्टेटस के अंतर्गत बिजली कनेक्शन विवाद, नलकूप, हैंड पंप, ट्रांसमिशन लाइन को हटवाने की समस्या सामने आई। ऐसे ही डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर परियोजना से संबंधित लंबित भुगतान और सरकारी भूमि के मुद्दे को लेकर दिक्कत सामने आई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से भी समस्याओं को लेकर चर्चा की और दूर करने के लिए निर्देश दिए। ऐसे ही मवाना, सरधना और मेरठ में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए पानी की टंकी के लिए जमीन शीघ्र चयनित करने के लिए निर्देश दिए। 

chat bot
आपका साथी