मेरठ के डीएम अनिल ढींंगरा व एमडीए के वीसी राजेश पांडेय का तबादला, ये होंगे मेरठ के नए जिलाधिकारी

Meerut DM and MDA Transferred देर रात मेरठ समेत आठ जिले के डीएम का तबादला किया गया है। वहीं मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी का भी तबादला किया गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 07:56 AM (IST)
मेरठ के डीएम अनिल ढींंगरा व एमडीए के वीसी राजेश पांडेय का तबादला, ये होंगे मेरठ के नए जिलाधिकारी
मेरठ के डीएम अनिल ढींंगरा व एमडीए के वीसी राजेश पांडेय का तबादला, ये होंगे मेरठ के नए जिलाधिकारी

मेरठ, जेएनएन। शासन ने देर रात बड़ा बदलाव करते हुए 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इसमें से मेरठ के डीएम अनिल ढींंगरा का भी तबादला किया गया है। साथ ही मेरठ विकास प्रधिकरण के राजेश पांडेय का भी बदलाव किया गया है। राजेश पांडेय को मऊ भेजा गया है। जबकि डीएम अनील ढींंगरा को प्र‍तीक्षारत किया गया है। मेरठ को नए डीएम भी मिल गए हैं। हालाकि अभी तक राजेश पांडेय की जगह पर एमडीए के वीसी कौन होंगे इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। 

देर रात बदले गए अधिकारी 

देर रात जारी सूचना में मेरठ समेत आठ जिलाधिकारियों का तबादला किया गया। साथ ही सात आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया। वहीं सात जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। हालाकि मेरठ के डीएम के तबादले के बाद ही शहर को नया डीएम भी दे दिया गया। जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं।

के. बालाजी बने मेरठ के नए डीएम 

शासन ने बड़ा बदलाव करते हुए मेरठ समेत आठ जिलों के डीएम को बदल दिया। मेरठ में अनिल ढींंगरा की जगह पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ का नया डीएम न्‍यूक्‍त किया गया है। उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पांडे को मऊ भेजा गया है। 

chat bot
आपका साथी