कागजों में संवर रहा मेरठ..पर हकीकत बड़ी स्याह है

मेरठ महानगर योजना-2021 में शहर की सूरत काफी तब्दील और खूबसूरत दर्शाई गई थी। लेकिन जमीन पर कोई योजना अभी तक मूर्तरुप नहीं ले सकरी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:00 AM (IST)
कागजों में संवर रहा मेरठ..पर हकीकत बड़ी स्याह है
कागजों में संवर रहा मेरठ..पर हकीकत बड़ी स्याह है

मेरठ : मेरठ महानगर योजना-2021 में शहर की सूरत काफी तब्दील और खूबसूरत दर्शाई गई थी। शहर को जाम से निजात के साथ-साथ नेशनल हाईवे को जोड़ने के लिए आउटर ¨रग रोड और इनर ¨रग रोड का खाका भी खींचा गया। शहर के जाम का हल तलाशने के लिए बच्चा पार्क से तहसील तक एलिवेटिड फ्लाई ओवर, रोहटा रोड से रेलवे रोड तक मिनी बाइपास और तेजगढ़ी चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू की गई। फाइलें बेशक इधर से उधर दौड़ रही हैं लेकिन हकीकत में पांच मुख्य परियोजनाओं का भविष्य समीक्षा, प्रस्ताव और शासन से अनुमति के बीच ही उलझा हुआ है। भटकी हुई है इनर ¨रग रोड

सबसे महत्वपूर्ण इनर ¨रग रोड फिलहाल भटकी हुई है। तमाम प्रयास के बाद अब लखनऊ के इंजीनियरों की टीम ¨रग रोड निर्माण से पहले निरीक्षण कर इसके आड़े आ रही दिक्कतों को दूर करेगी। इनर ¨रग रोड

34.280 किमी - कुल लंबाई

1166 करोड़ - कुल बजट

15.050 किमी - पहले चरण की लंबाई

416 करोड़ - पहले चरण का बजट

19.230 किमी - द्वितीय चरण की लंबाई

750 करोड़ - द्वितीय चरण का बजट

109.94 हेक्टेयर - भूमि होगा अधिग्रहण शायद ही बने आउटर ¨रग रोड

इनर ¨रग रोड से पहले आउटर ¨रग रोड को बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन यह फाइलों से बाहर ही नहीं निकली। अब आउटर रोड निर्माण की प्रक्रिया लगभग बंद है। ऐसा होता आउटर ¨रग रोड

70 किमी - होती ¨रग रोड की लंबाई

1500 करोड़ - प्रस्तावित था बजट

250 - हेक्टेयर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण

2 - लेन का होता ¨रग रोड एलिवेटिड फ्लाई ओवर

शहर में जाम का हल ऐलिवेटिड फ्लाई ओवर के रूप में निकाला गया है। बच्चा पार्क से सदर तहसील तक बनने वाले इस फ्लाई ओवर निर्माण की प्रक्रिया भी अभी कागजों में ही चल रही है। ऐसा होगा फ्लाई ओवर

695 - मीटर कुल लंबाई

8.5 - मीटर चौड़ाई

2 - लेन का होगा

40 - करोड़ होगा बजट अधर में है मिनी बाइपास

दिल्ली रोड पर लगने वाले जाम का हल मिनी बाइपास के रूप में खोजा गया। रोहटा रोड से रेलवे रोड पर जैन नगर के पास तक इस मिनी बाइपास का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन बीच में सेना की भूमि होने से योजना अटकी हुई है। ऐसा होगा मिनी बाइपास

2.5 किमी - होगी लंबाई

2 लेन - होगी चौड़ाई

12 मीटर - चाहिए सेना की जमीन

25 करोड़ - खर्च होगा बजट कागजों में ही बन रहा ओवर ब्रिज

तेजगढ़ी चौराहे पर बनने वाला ओवर ब्रिज भारत हास्पिटल से शुरू होकर अजंता कालोनी के पास समाप्त होगा। इसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है लेकिन शासन से कोई अनुमति नहीं मिली है। ऐसा होगा ओवर ब्रिज

650 मीटर - होगी लंबाई

16.80 मीटर - होगी चौड़ाई

58 करोड़ - बजट खर्च होगा शहर को जाममुक्त करने और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बाइपास, एलिवेटिड फ्लाईओवर, इनर ¨रग रोड आदि के लिए शासन को प्रस्ताव जा चुका है। अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

-अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी