Meerut Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले, अब तक नौ लोगों में स्ट्रेन-2 वायरस

Coronavirus News Update मेरठ में रविवार को 4232 सैंपलों की जांच में 43 पाजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 34 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। कोरोना के स्ट्रेन-2 को लेकर हाट स्पाट बने बलवंत इक्लेव से राहत भरी खबर आई है। यहां पर दो पाजिटिव मिले हैं।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 08:20 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले, अब तक नौ लोगों में स्ट्रेन-2 वायरस
मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Coronavirus News मेरठ और आसपास के जिलों में रविवार को कोरोना के कुल 95 नए मामले आए हैं। मेरठ में रविवार को 4232 सैंपलों की जांच में 43 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 34 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। कोरोना के स्ट्रेन-2 को लेकर हाट स्पाट बने बलवंत इक्लेव से राहत भरी खबर आई है। स्ट्रेन-2 के छह मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर शनिवार को बड़े पैमाने पर सैंपलिंग किया था। जिसमें सिर्फ दो पाजिटिव आए। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कालोनी में स्ट्रेन-2 संक्रमित नही हो पाया है, लेकिन एहतियात बरकरार रखा जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रशांत ने बताया कि यहां पर स्ट्रेन-2 के छह मरीज मिल चुके हैं। नई दिल्ली से छह लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। ऐसे में पूरे इलाके में संक्रमण की आशंका थी। पाजिटिव आने वालों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाकर स्ट्रेन-2 की जांच होगी। मेरठ में अब तक नौ लोगों में स्ट्रेन-2 मिला है। इससे पहले टीपी नगर थाना अंतर्गत संत विहार में एक परिवार के तीन सदस्यों में स्ट्रेन-2 मिल चुका है।

बिजनौर में एक मरीज

बिजनौर जिले में रविवार को मात्र एक कोरोना रोगी मिला है। जबकि सात रोगी स्वस्थ होकर घर लौटे है। अब तक जिले में 66 रोगियों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 111 सक्रिय रोगी शेष है।जिले में रविवार को मात्र एक कोरोना संक्रमित मिलने से अब रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 4369 हो गई है। सात रोगियों के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4192 हो गई है। अब तक जिले में 66 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलंदशहर में 19 नए रोगी

बुलंदशहर जिले में रविवार को आठ बाल कैदी समेत कोरोना के 19 नए मरीज मिले और आठ मरीज डिस्चार्ज किए गए। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 61 सौ के पार हो गई है।जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेलों के साथ ही रूटीन की भी जांच की गई। कुल दो हजार लोगों की जांच हुई। इसमें 19 नए मरीज मिले। इसमें बच्चा जेल में आठ कैदी, नरौरा में चार, शिकारपुर में दो मरीज मिले। इसके अलानवा डिबाई, सिकंदराबाद, अनूपशहर, जहांगीराबाद और बुलंदशहर शहरी क्षेत्र में एक-एक मरीज मिला। जिले में अब तक 6109 संक्रमित मिले हैं।

मुजफ्फरनगर में 13 लोगों में वायरस

मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को 13 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि उपचार के बाद 21 मरीज स्वस्थ होकर हास्पिटल से घरों के लिए डिस्चार्ज कर दिये गए। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सावधान किया जा रहा है कि एक-दूसरे से कम से कम छह फिट की शारीरिक दूरी बनाकर रखें। बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद के 13 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सहारनपुर में 12 संक्रमित

सहारनपुर जिले में रविवार को आई रिपोर्ट में 12 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। हालांकि 29 लोग ठीक होने के बाद अपने घर भी गए हैं। जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 10 हजार 205 कोरोना के केस मिल चुके हैं। रोजाना मिल रहे केस का कारण जिले के लोगों के द्वारा लापरवाही करना है। यह लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि 10 हजार में से आठ हजार 918 कोरोना के केस ठीक हो चुके हैं। हालांकि कुछ केस ऐसे भी हैं कि जो दोबारा कोरोना पाजिटिव हो चुके है।

शामली में पांच में संक्रमण

शामली जिले में रविवार को पांच कोरोना संक्रमित केस मिले, वहीं पांच मरीज स्वस्थ हुए। इस तरह से जिले में 3529 लोग स्वस्थ हो चुके है। कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए फिलहाल तक 217648 सैंपल लिए जा चुके है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करें। कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बागपत में दो मरीज

बागपत जिले में रविवार को आई रिपोर्ट में मात्र दो लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। दोनो को कोविड-19 अस्पताल खेकड़ा में भर्ती कराया है। जब तक जड़ से यह वायरस खत्म नहीं हो जाता है तब तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना है। 

chat bot
आपका साथी