Meerut Coronavirus Update: मेरठ में कोरोना के 95 नए मरीज, सहारनपुर में 127 पॉजिटिव

Meerut Coronavirus Update कोरोना का आतंक लगातार जारी। मेरठ और आसपास में गनीमत रही कि कोई मौत तो नहीं हुई लेकिन एक दिन में रिकार्ड 408 नए संक्रमित मिले।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 02:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 02:01 AM (IST)
Meerut Coronavirus Update: मेरठ में कोरोना के 95 नए मरीज, सहारनपुर में 127 पॉजिटिव
Meerut Coronavirus Update: मेरठ में कोरोना के 95 नए मरीज, सहारनपुर में 127 पॉजिटिव

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का आतंक लगातार जारी। मेरठ और आसपास में गनीमत रही कि कोई मौत तो नहीं हुई लेकिन एक दिन में रिकार्ड 408 नए संक्रमित मिले। मेरठ के सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जिले में 95 नए केस मिलने से संख्या 3394 हो गई है। वहीं आज 51 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। अब एक्टिव केसों की कुल संख्‍या 650 रह गई है।

मेरठ में कोरोना के हालात

मेरठ में कोरोना के दिनप्रति दिन आंकडे बढ़ते ही जा रहे हैं। मेरठ के सीएमओं ने बताया कि 95 मरीजों में दुकानदार, सर्विसमैन, कारोबारी, मजदूर, वकील व गृहणी हैं। बताया कि इनमें से कुछ को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है तो कई को घर पर ही आईसोलेट कर दिया गया है। बताया कि आज 2921 मरीजों की कोरोना जांच की गई। वहीं दुसरे रविवार को भी कोरोना के 95 नए मरीज मिलने के साथ ही एक ने जान भी गंवा दी थी।

यहां भी मिले मरीज

सहारनपुर में 127 नए केस मिलने से संख्या 2854 हो गई। बिजनौर में 67 नए केस मिलने से संख्या 1418 हो गई। मुजफ्फरनगर में 65 नए केस मिलने से संख्या 1627 हो गई। शामली में 22 नए केस मिलने से संख्या 822 हो गई। बुलंदशहर में 20 नए केस मिलने से संख्या 2013 हो गई। बागपत में 12 नए केस मिलने से संख्या 828 पहुंच गई। 

chat bot
आपका साथी