Meerut Coronavirus News Update: मेरठ और आसपास बीते 24 घंटों में कोरोना के 344 नए मामले

Coronavirus News Update कोरोना की गति विराम नहीं मिल रहा है। मेरठ और आसपास के जिलों में रविवार को 344 लोगों में यह वायरस पाया गया है। वहीं दूसरी ओर कई स्‍थानों पर आरटी पीसीआर जांच अधिक से अधिक कराई जा रही है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:20 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: मेरठ और आसपास बीते 24 घंटों में कोरोना के 344 नए मामले
Coronavirus News Update गनीमत यह रही कि रविवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Coronavirus News मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोनावायरस जमकर कहर बरपा रहा है। रविवार को 344 लोगों में कोरोनावायरस पाया गया है। मेरठ में रविवार को 5334 सैंपलों की जांच में 215 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लेकिन मौत कोई नहीं हुई। इसी के साथ 212 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने पर उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया। जिले में अब सक्रिय केस 2201 हैं। 1159 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 765 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सीएमओ डाक्‍टर अखिलेश मोहन ने कहा है कि आरटी पीसीआर जांच अधिक से अधिक कराई जा रही है।

बिजनौर में दस नए रोगी

बिजनौर जिले में रविवार को 10 नए रोगी मिले। अब जिले में 182 सक्रिय रोगी शेष है। रविवार को जिले में 10 नये रोगी मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4023 हो गई है। रविवार को 25 रोगी ठीक होने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या अब 3783 हो गई है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 58 हो चुकी है। अब जिले में मात्र 182 सक्रिय मरीज शेष है। जिले भर से अब तक 231617 लोगों के नमूने जांच को भेजे जा चुके है। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 230154 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 226160 निगेटिव पाये गये। अब जिले में मात्र 1463 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि यह लोगों की जागरूकता का परिणाम ही है कि जिले में अपेक्षाकृत कम मरीज मिल रहे लेकिन कुछ लोग की लापरवाही के कारण मरीज मिल रहे है।

बुलंदशहर में 24 नए मरीज

बुलंदशहर जिले में रविवार को 24 कोरोना के नए केस मिले हैं। इसके साथ ही 21 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह जनपद में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5337 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4929 हो गई है। वहीं 84 की अब तक मौत हो चुकी है। 324 उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शहर के हंस विहार में दो, कैलाशपुरी और हसनपुर में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।

मुजफ्फरनगर में 52 संक्रमित

मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 52 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि मेरठ मेडिकल कालेज में उपचाराधीन एक कोरोना पाजीटिव मरीज की मौत हो गई। हांलाकि उपचार के बाद 50 कोरोना पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर हास्पिटल से डिस्चार्ज हो गए। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमित एक मरीज की मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया कि बुढाना क्षेत्र निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग को पाजीटिव मिलने पर 28 नवंबर को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

सहारनपुर में तीस लोग पाजिटिव

सहारनपुर जिले में रविवार को 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि 87 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग रोजाना एक हजार से अधिक लोगों के ब्लड टेस्ट करा रहा है। सैंपलिंग कराकर लैब में भेज रहा है। जिसके बाद रिपोर्ट आती है। जिला प्रशासन के अनुसार, अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8761 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 1267 तक पहुंच गई है। हालांकि यह आंकड़ा शनिवार के मुकाबले कम हुआ है। क्योंकि ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। पाजिटिव आने वालों की संख्या कम हो रही है।

शामली में 13 नए मरीज

शामली जिले में रविवार को 13 कोरोना पाजिटिव मिले हैं और 63 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 3263 हो गई है और सक्रिय मरीज अब 165 है। शामली शहर में दुर्गापुरी निवासी 38 वर्षीय युवक, सिंचाई विभाग कालोनी निवासी 35 वर्षीय महिला, जाट कालोनी निवासी 40 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय वृद्धा संक्रमित हैं। जसाला गांव निवासी 38 वर्षीय युवक, पट्टोवाला कैराना निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, पीएनबी झिंझाना से 25 वर्षीय युवक, कैड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक, नगर पालिका कांधला से 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी