Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना संक्रमण की दर दो फीसद, 94 नए मरीज मिले

पिछले चंद दिनों में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसी गई है। इंफेक्‍शन की दर करीब दो फीसद बनी हुई है। अब तक 10152 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 665 लोगों को होम आइसोलेशन दिया गया है। दो सप्ताह के दौरान रिकवरी रेट में बड़ा सुधार हुआ।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:30 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना संक्रमण की दर दो फीसद, 94 नए मरीज मिले
मेरठ जिले में कोरोनावायरस की रफ्तार कुछ कम होती नजर आ रही है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ जिले में कोरोना की संक्रमण दर दो फीसद के इर्द गिर्द बनी हुई है। गुरुवार को 4487 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 94 मरीज मिले। एक मरीज की मौत हुई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि 1115 सैंपलों की जांच वेटिंग में है। 78 मरीज कोविड केंद्रों से डिस्चार्ज किए गए, इसके साथ ही अब तक 10152 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 665 लोगों को होम आइसोलेशन दिया गया है। दो सप्ताह के दौरान रिकवरी रेट में बड़ा सुधार हुआ। पहले 75 फीसद के मुकाबले अब रिकवरी 85 फीसद पार कर गई है। उधर, मेडिकल कालेज में गुरुवार को 86 मरीज भर्ती थे, जिसमें 30 आइसीयू में थे। एक मरीज की मौत हुई है।

बुलंदशहर में कोरोना के 22 नए मरीज मिले

बुलंदशहर जिले में भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार 1300 लोगों की जांच हुई। इसमें कोरोना के 22 नए मरीज मिले। इसमें तीन मरीज पहासू, छह मरीज खुर्जा, अरनियां में एक, जहांगीराबाद में चार, नरौरा में एक, बीबीनगर में दो मरीज, औरंगाबाद में एक और बुलंदशहर में चार मरीज मिले हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 4228 हो गई है। इसमें से 3879 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 70 मरीजों की जान गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव का कहना है कि गुरुवार को कोरोना मुक्त होने पर 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना की दवा आने तक लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है।

chat bot
आपका साथी