Meerut Coronavirus News Update: संक्रमण दर की रफ्तार बढ़ा रहीं धड़कनें, 186 नए मरीज और पांच की मौत

मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर खतरनाक साबित होती जा रही है। शुक्रवार को संक्रमण की दर बढ़कर 6.11 फीसद पहुंच गई। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि 3082 सैंपलों की जांच में 186 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 08:41 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: संक्रमण दर की रफ्तार बढ़ा रहीं धड़कनें, 186 नए मरीज और पांच की मौत
मेरठ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.11 फीसद पहुंच गई।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। शुक्रवार को संक्रमण की दर बढ़कर 6.11 फीसद पहुंच गई। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि 3082 सैंपलों की जांच में 186 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 1382 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग रह गई है। 191 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 7281 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 75.9 फीसद

रिकवरी रेट 75.9 फीसद मिला, जो राष्ट्रीय और प्रदेश के रिकवरी रेट से कम है। अब तक 2.61 लाख से ज्यादा मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। होम आइसोलेशन में 1105 मरीज रखे गए हैं। उधर, जिले में पांच मरीजों की मौत हो गई। मेडिकल कालेज में आइसोलेशन में 110 मरीज भर्ती हैं। कुल नौ मरीजों की मौत हुई है। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गंभीर मरीज देर से कोविड वार्ड में भर्ती हो रहे हैं, जो मौत की बड़ी वजह है।

सप्ताहभर में 29 की मौत

सितंबर माह कोरोना के लिहाज से घातक रहा। अक्टूबर के दो दिनों में भी सुधार के कोई संकेत नजर नहीं आए। दो दिनों में नौ मरीजों की जान चली गई। संक्रमण की दर में कोई गिरावट नहीं आई। एक अक्टूबर को 2.82 फीसद के साथ सुधार की गुंजाइश उभरी थी, लेकिन दो तारीख को फिर से संक्रमण की दर 6.11 फीसद पहुंच गई।

77 हाटस्पाट बने ग्रीन जोन

मेरठ जिले के 77 हाटस्पाट व एपी सेंटर ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम के. बालाजी ने शुक्रवार को ये आदेश जारी किए। मोहल्ला काबली गेट मवाना, न्यू आर्य नगर निकट सर्वोदय अस्पताल मेरठ, विक्टोरिया पार्क स्पोट्र्स कालोनी मेरठ, सेक्टर एक जागृति विहार, सेक्टर सी शताब्दीनगर, सी ब्लाक डिफेंस कालोनी गंगानगर, राजेश्वरी पैलेस सिविल लाइन व न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा आदि ग्रीन जोन में शामिल हुए हैं।-जासं

तारीख संक्रमित पाजिटिविटी रेट मौत

25 सितंबर 196 6.22 फीसद 05

26 सितंबर 162 5.29 फीसद 04

27 सितंबर 180 8.53 फीसद 04

28 सितंबर 184 6.55 फीसद 02

29 सितंबर 238 5.70 फीसद 01

30 सितंबर 168 4.45 फीसद 08

एक अक्टूबर 80 2.82 फीसद 04

दो अक्टूबर 186 6.11 फीसद 05

chat bot
आपका साथी