Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्‍फोट, एक ही दिन में 95 नए केस, सहारनपुर में एक और मौत

मेरठ जिले में लगातार दूसरे दिन 90 से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढऩे लगी हैं। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि 2921 सैंपल की जांच की गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 01:03 PM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्‍फोट, एक ही दिन में 95 नए केस, सहारनपुर में एक और मौत
Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्‍फोट, एक ही दिन में 95 नए केस, सहारनपुर में एक और मौत

मेरठ, जेएनएन। जिले में लगातार दूसरे दिन 90 से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढऩे लगी हैं। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को 2921 सैंपल की जांच की गई। इसमें 95 में संक्रमण मिला। 43 मरीजों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। 51 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2619 हो गई। जिले में 650 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

109 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा

जिले में 1440 कोरोना बेड हैं। इन्हें मरीजों की संख्या बढऩे पर यूज किया जाएगा। 109 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उधर, मेडिकल कालेज में 11 मरीज आइसीयू में थे। तीन मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। कोविड वार्ड प्रभारी सुधीर राठी ने बताया कि जल्द ही हाई फ्लो नेजल कैनुला उपलब्ध हो जाएगा। इससे जटिल मरीजों के फेफड़ों में आक्सीजन पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उधार लेकर मेडिकल कॉलेज शुरू करेगा आक्सीजन थेरेपी

मेडिकल कालेज में एल-3 कोविड केंद्र में मरीजों को आक्सीजन थेरेपी देने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बजट से एक करोड़ का उधार दिया है। इस रकम से मेडिकल कालेज 25 हाई फ्लो नेजल कैनुला खरीदेगा। आक्सीजन थेरेपी ऐसे कोविड मरीजों की जान बचाने में उपयोगी है, जिनमें आक्सीजन का स्तर तेजी से गिरता है। इस उपकरण के जरिए कई मरीजों को वेंटीलेटर पर जाने से बचाया जा सकता है।

बजट नहीं था

हाइपोक्समिक रिस्पेरेटरी फेल्योर की स्थिति में हाई फ्लो नेजल कैनुला मरीजों के लिए रामबाण साबित होता है। इसके जरिए मरीजों के फेफड़ों में तेजी से गर्म आक्सीजन पहुंचाया जाता है। एक माह पहले मेडिकल के कोविड वार्ड के लिए इस उपकरण की खरीद पर सहमति बनी थी, किंतु बजट नहीं था। इस बीच शासन ने 30 नए वेंटीलेटर जरूर भेजे, लेकिन आक्सीजन थेरेपी के उपकरण नहीं भेजे गए।

मौत की दर अब भी 19 फीसद से ज्यादा

मेडिकल कालेज में मरीजों की मौत की दर अब भी 19 फीसद से ज्यादा बनी हुई है। इसे कम करने के लिए मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण पर काबू पाना होगा। मेडिकल कालेज के पास बजट नहीं है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से एक करोड़ रुपए उधार लिए गए। कोविड वार्ड के प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि वयस्क मरीजों को शुरुआती दौर में 60 लीटर प्रति मिनट की दर से आक्सीजन दी जाती है। हवा का तापमान करीब 37 डिग्री रहेगा।

सहारनपुर में कोरोना संक्रमण से 44वीं मौत 

सहारनपुर जिले में  खतरनाक हो चुके कोरोना संक्रमण से सोमवार रात राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। ये गुरु सिंह सभा में पूर्व हज़ूरी रागी थे। जिले में अब तक कोरोना से 44 मौत हो चली है। जिले में संक्रमितों की संख्या भी 2854 हो गई है। जबकि इस मौत के बाद एक्टिव केस  1003 शेष हैं।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, अब तक 44 की जान जा चुकी है। देर शाम को 127 पॉजिटिव (मरीजों की सूची प्राप्त हुई है। इनमें  लक्षण वाले मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है जबकि बिना लक्षण वालों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया है, बिना लक्षण वाले उन्हीं मरीजों को होम आइसोलेट किया है। सिर्फ सीनियर सिटीजन, 10 साल से छोटे बच्चों तथा गर्भवती को होम आइसोलेट की अनुमति नहीं है। 

chat bot
आपका साथी