मेगा ब्लाक ट्रेन से बाहर घूमने के आपके प्लान को करेगा ब्लाक, जानिए कौनसी ट्रेनें हैं निरस्त

सहारनपुर अंबाला और सेक्शन बीच पुल के निर्माण कार्य के चलते 26 मई को 15 घंटे पांच मिनट का ब्लॉक रहेगा जिसके चलते कई मुख्य ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 11:04 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 11:04 AM (IST)
मेगा ब्लाक ट्रेन से बाहर घूमने के आपके प्लान को करेगा ब्लाक, जानिए कौनसी ट्रेनें हैं निरस्त
मेगा ब्लाक ट्रेन से बाहर घूमने के आपके प्लान को करेगा ब्लाक, जानिए कौनसी ट्रेनें हैं निरस्त

मेरठ,जेएनएन। छुट्टी के मौसम में ट्रेन से बाहर घूमने के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा सोच समझकर ही घर से निकलें। सहारनपुर अंबाला और सेक्शन बीच पुल के निर्माण कार्य के चलते 26 मई को 15 घंटे पांच मिनट का ब्लॉक रहेगा जिसके चलते कई मुख्य ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं दोहरीकरण के चलते मेगा ब्लाक को 21 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

यात्रियों को झेल पड़ रही परेशानियां

पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहने से रविवार को भी यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। खतौली से मुजफ्फरनगर तक रेलवे ट्रैक के दोहरी करण के कार्य का निरीक्षण कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा 19, 20 को होना था। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब कार्यक्रम में संशोधन हुआ है।

कई ट्रेनों की निरस्त अवधि बढ़ी

जो ट्रेनें 19 और 20 तक निरस्त थी उनकी अवधि क्रमश:20 और 21 तक बढ़ा दी गई है। कई ट्रेनों की निरस्त की अवधि बढ़ा दी गई है। सहारनपुर अंबाला सेक्शन पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते 26 मई को सुबह 8.10 से रात 23.15 तक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते भी ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

14522 अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी 21 तक निरस्त,यह ट्रेन अब 26 मई को भी निरस्त रहेगी। 14521 दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी 26 को निरस्त रहेगी। 64559 दिल्ली सहारनपुर 21 तक निरस्त 54542, 20 तक और लिंक ट्रेन 54541 21 तक निरस्त 54540 अंबाला निजामुद्दीन पैसेंजर 20 तक और 54539 निजामुद्दीन अबाला पैसेंजर 21 तक निरस्त 54472 ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर 21 मई तक निरस्त। सहारनपुर और अंबाला के बीच आंशिक रूप से 26 मई को निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें 54541 मेरठ अंबाला पैसेंजर 54540 अंबाला निजामुद्दीन पैसेंजर 54539 निजामुद्दीन अंबाला पैसेंजर 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी