सुभारती के निदेशक अतुल कृष्ण पर मानसी ने लगाए आरोप

हरिओम आनंद और सुभारती ग्रुप के निदेशक अतुल कृष्ण भटनागर के बीच विवाद पुराना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 10:00 AM (IST)
सुभारती के निदेशक अतुल कृष्ण पर मानसी ने लगाए आरोप
सुभारती के निदेशक अतुल कृष्ण पर मानसी ने लगाए आरोप

जेएनएन, मेरठ। हरिओम आनंद और सुभारती ग्रुप के निदेशक अतुल कृष्ण भटनागर के बीच विवाद पुराना है। अब हरिओम आनंद की आत्महत्या के बाद एक बार फिर आनंद परिवार आक्रामक हो गया। उनकी बेटी मानसी ने सुभारती के निदेशक अतुल कृष्ण पर आरोप लगाया है। मानसी ने कहा कि हरिओम आनंद ने सुभारती ग्रुप के निदेशक अतुल भटनागर के नाम भी कप्तान को पत्र लिखा है और उनके एक तिहाई हिस्से की रकम दिलाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि अतुल कृष्ण के कुछ पत्र उनके पास हैं। जिनमें उन्होंने हमारी हिस्सेदारी देने की बात कही है, लेकिन कई बार अपना हिस्सा मांगने पर आज तक उन्होंने पैसे नहीं दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अतुल अंकल से हिस्से की एक तिहाई रकम मिलने की उम्मीद में ही पिता लोन लेते गए और कर्जदार बने। उन्हें उम्मीद थी कि उनका हिस्सा मिलेगा तो कर्ज लौटा देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

मानसी ने यह भी आरोप लगाए कि अस्पताल के दो शेयर धारक हस्ताक्षरकर्ता बदलने के लिए उनके पिता हरिओम आनंद पर दबाव बना रहे थे। ऐसा करने के बाद हरिओम आनंद के हाथ से सबकुछ चला जाता। इसी बात को लेकर वह सदमे में आ गए थे। मानसी ने बताया कि कई दिनों से हस्ताक्षरकर्ता बदलने का मामला चल रहा था। मानसी ने बताया कि साकेत निवासी जीएस सेठी आनंद अस्पताल में 37 फीसद और शास्त्रीनगर निवासी ललित भारद्वाज 15 फीसद के शेयर धारक हैं। दोनों ही उनके पिता पर दबाव बना रहे थे। हरिओम को लग रहा था कि हस्ताक्षर का अधिकार जाते ही सबकुछ हाथ से निकल जाएगा। ऐसे में कर्जदारों की रकम कैसे चुकाएंगे। इस संबंध में ललित भारद्वाज से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन बंद मिला। एसएमएस का भी जवाब नहीं मिला। जीएस सेठी से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

मानसी के इन बयानों के बाद पुलिस में भी हलचल मच गई। एसएसपी अजय साहनी ने एसओ मेडिकल और सीओ सिविल लाइन को उनके घर पर बयान लेने के लिए भेजा। फिलहाल मानसी ने पुलिस को अभी बयान देने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देंगी। अब तेरी परेशानी खत्म हो जाएगी

अस्पताल में अंतिम सांसे गिन रहे हरिओम आनंद ने अपने परिवार से बातचीत की। अंतिम मौके पर उन्होंने वहां मौजूद सभी से कहा, मानसी के साथ रहना। उसे अकेला मत छोड़ना। उन्होंने बेटी से कहा, 'मानसी मैं जा रहा हूं। अब तेरी परेशानी भी खत्म हो जाएगी।' आभास नहीं था ऐसा होगा

मानसी ने बताया कि किसी को इल्म नहीं था, यह सब होने वाला है। पिता सुबह नाश्ता करने के बाद घर से जा रहे थे तभी मां मीना आनंद ने कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में सुरक्षित रहने की उन्हें सलाह दी थी। साथ ही मास्क पहनाकर ही घर से बाहर भेजा था। वे साकेत के लिए निकले, लेकिन वहां न जाकर फार्म हाउस चले गए। फोरेंसिक जांच कराई गई

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मुंडाली के मुरलीपुर में हरिओम आनंद ने सल्फास खाया। फोरेंसिक टीम को भेजकर फार्म हाउस की जांच कराई गई है, जहां से सल्फास की कुछ गोलियां मिली हैं। अस्पताल का रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया गया है। रिकॉर्ड में हरिओम आनंद को उनकी बेटी मानसी ने ही अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस भी हरिओम आनंद की आत्महत्या पर सभी तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है। मानसी या उनके परिवार का कोई सदस्य प्रार्थना-पत्र देगा तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर लेगी। फिलहाल मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी