Top Meerut News of the day, 8th September 2019: पैसा दोगुना करने का लालच, संदिग्‍ध पदार्थ खाया, फर्जी मार्कशीट बनाने का गैंग, लोन घोटाले में गिरफ्तार

धन दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले एक तांत्रिक को रविवार को लोगों ने पकड़कर पीट डाला। वहीं 70 हजार लीटर अवैध केरोसीन पकड़े जाने के बाद डीलर ने संदिग्‍ध पदार्थ खा लिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 02:48 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 05:00 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 8th September 2019: पैसा दोगुना करने का लालच, संदिग्‍ध पदार्थ खाया, फर्जी मार्कशीट बनाने का गैंग, लोन घोटाले में गिरफ्तार
Top Meerut News of the day, 8th September 2019: पैसा दोगुना करने का लालच, संदिग्‍ध पदार्थ खाया, फर्जी मार्कशीट बनाने का गैंग, लोन घोटाले में गिरफ्तार

मेरठ, जेएनएन। लिसाडी गेट के लकखीपुरा जामिया चौक पर रविवार को धन दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले एक तांत्रिक को लोगों ने पकड़कर पीट डाला। वहीं शनिवार की रात को केरोसिन के डिपो पर छापेमारी और 70 हजार लीटर बेहिसाब तेल मिलने के कुछ घंटों के अंदर ही डीलर संजय कुमार ने संदिग्ध पदार्थ खा लिया। पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कई राज्यों के बोर्ड और विवि की फर्जी मार्कशीट बनाते थे। डाक्टर और इंजीनियर की डिग्री बनाने के लिए भी बीस से पच्चीस हजार की रकम वसूली जाती है। दूसरी ओर SBI में फर्जी अभिलेखों के आधार पर लोन स्वीकृत कर बैंककर्मी धनराशि हड़प गए। ईओडब्ल्यू ने पूर्व बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

पैसा दोगुना करने का लालच
लिसाडी गेट के लकखीपुरा जामिया चौक पर धन दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले एक तांत्रिक को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।

केरोसिन डीलर ने संदिग्‍ध पदार्थ खाया
शनिवार की रात को केरोसिन के डिपो पर छापेमारी और 70 हजार लीटर बेहिसाब तेल मिलने के कुछ घंटों के अंदर ही डीलर संजय कुमार ने संदिग्ध पदार्थ खा लिया जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें साहिबाबाद के यशोदा हॉस्पीटल ले गए। परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने समय रहते उनका इलाज कर दिया और रात दो बजे साहिबाबाद से मेरठ के लिए चल पड़े थे। घटना की पुष्टि करते हुए उनके पुत्र प्रियांशु ने फोन पर बताया कि डिपो में केरोसिन ज्यादा मिलने के बाद से लगातार लोगों के फोन आ रहे थे जिससे उनके पिता परेशान हो गए। अचानक बेचैनी बढ़ी और वे बेहोश हो गए।

फर्जी मार्कशीट गिरोह के दो गिरफ्तार
गंगानगर पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कई राज्यों के बोर्ड और विवि की फर्जी मार्कशीट बनाते थे। डाक्टर और इंजीनियर की डिग्री बनाने के लिए भी बीस से पच्चीस हजार की रकम वसूली जाती है। खास बात यह है कि जिन अनपढ़ युवकों की शादी नहीं होती थी, वह इस गैंग से मार्कशीट बनवाते थे। इसके बाद रिश्ते वालों को मार्कशीट दिखाकर शादी कराते थे। गैंग चलाने वाला मोदीनगर स्कूल का एक संचालक है। बताया जा रहा है कि इन फर्जी मार्कशीट के आधार पर कई लोग नौकरी भी कर रहे हैं। इनकी जांच की जा रही है। लंबे समय से गैंग मेरठ सहित गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में मार्कशीट बनाकर बेच रहे थे।

SBI  का पूूूर्व मैनेजर गिरफ्तार 
भारतीय स्टेट बैंक में फर्जी अभिलेखों के आधार पर लोन स्वीकृत कर बैंककर्मी धनराशि हड़प गए। ईओडब्ल्यू ने पूर्व बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। ब्रह्रमपुरी थाने में 2010 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया। भारतीय स्टेट बैंक के तत्कालीन मैनेजर एमएल बंसल, फील्ड अफसर श्याम सुंदर तथा कार्तिक फाइनेंस कंसलटेंसी के संचालक अमित शर्मा पर आरोप था कि 2004 से 2007 तक फर्जी कागजात के आधार पर लोन स्वीकृत कर दिया। 

chat bot
आपका साथी