Loot In Bulandshahr: बुलंदशहर में घर में घुसे चोरों ने महिला से तमंचे के बल पर की लाखों की लूट

Loot In Bulandshahr चोरों ने दुस्‍साहस दिखाते हुए बुलंदशहर में घर में घुसकर एक महिला को तमंचे के बल पर बंधक बना और फिर लाखों की लूट कर डाली। पीड़िता के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए मामले में काईवाई की मांग की है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 03:38 PM (IST)
Loot In Bulandshahr: बुलंदशहर में घर में घुसे चोरों ने महिला से तमंचे के बल पर की लाखों की लूट
बुलंदशहर में चोरों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। Loot In Bulandshahr बुलंदशहर में अपराधियों को दुस्‍साहस बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की रात चोरों ने अटेरना में महिला को घर में अकेला देख तमंचे के बल पर जेवर, नगदी समेत लाखों रुपए की लूट कर फरार हो गए। पीड़िता के बेटे प्रदीप ने पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच करने का आश्‍वासन दिया गया है।

छत के रास्‍ते घर में घुसे

पहासू के गांव अटेरना निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि बुधवार की रात पीड़िता की मां कमलेश देवी घर में अकेली सो रही थी। जबकि पिता घेर में सो रहे थे। बुधवार की रात चोर हथियार से लैस होकर छत के रास्ते घर में घुस गए। चोर ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर महिला के घर से जंजीर, अंगूठी, झुमकी, कंगन सहित करीब 16 तोले सोने के जेवर सहित करीब 14 तोला चांदी के जेवर समेत 40 हजार रुपए नगदी की लूट कर फरार हो गए।

जांच का आश्‍वासन

पीड़िता के बेटा ने पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच का आश्‍वासन दिया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस भी इन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। शहर में आए दिन अपराध की वारदातों में इजाफा हो रहा है और वहीं दूसरी ओर पुलिस इस पर अंकुश का दावा कर रहे हैं। अपराधियों के प्रति सख्‍त रवैया अपनाना होगा।

chat bot
आपका साथी