Lockdown: लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर की सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा, अफसरों ने खुद संभाला मोर्चा Bulandshahr News

कोविड-19 कोरोना वायरस को जिले से भगाने के लिए 55 घंटे का रखा गया लॉकडाउन पहले दिन सफल रहा। जरूरतमंद दुकानों को छोड़कर सभी बाजारों में दुकानें बंद रही।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 02:30 PM (IST)
Lockdown: लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर की सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा, अफसरों ने खुद संभाला मोर्चा Bulandshahr News
Lockdown: लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर की सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा, अफसरों ने खुद संभाला मोर्चा Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस पर शिकंजा कसने के लिए 55 घंटे के लिए रखा गया लॉकडाउन पहले दिन शनिवार को सफल रहा। जरूरतमंद दुकानों को छोड़कर सभी बाजारों में दुकानें बंद रही। आमजन ने भी जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग किया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह सुबह सात बजे अपने आवासों से निकले और पूरे जिले में लॉकडाउन की स्थिति देखी। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने शहर में खुद रही सीवर लाइन की खामियों को भी देखा। खुदी पड़ी सड़कों का जल्द निर्माण कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, हॉट स्पॉट पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कोरोना योद्धा और जरूरतमंद लोग ही सड़कों पर दिखे

प्रदेश सरकार के आदेश पर हुए तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन जरूरतमंद लोग ही सड़कों पर दिखे। कोरोना योद्धा अपना काम करते हुए नजर आए। हालांकि बीमार लोग डॉक्टरों के यहां जाते दिखे। बाजारों में सुबह के समय लोग केवल दूध, फल, सब्जी, घरेलू खाने का सामान ही खरीदते हुए दिखे। कोरोना योद्धा कोई सैनिटाइजर का छिड़काव करते नजर आया तो कोई लोगों को नियमों के पालन के बारे में समझाता हुआ नजर आया। मेडिकल स्टोर, डॉक्टरों के क्लीनिक व अस्पताल, जिला अस्पताल आदि खुले रहे। कचहरी, डीएम आफिस, एसएसपी आफिस, अदालतें, विकास भवन आदि सरकारी दफ्तर भी बंद रहे।

हर बाजार रहा बंद, गश्त करती रही पुलिस

शहर का बूरा बाजार, सर्राफा बाजार, काली नदी रोड बाजार, अंसारी रोड बाजार, शिकारपुर रोड स्थित दुकानें आदि सबकुछ बंद रहा। बाजारों और सड़कों पर पुलिस गश्त करती रही। हालांकि यहां पर जरूरतमंद दुकानें खुली रही। यहां पर भी सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही लोग खरीददारी खरीदते हुए नजर आए। इसके अलावा शिकारपुर रोड पर कुछ लापरवाही दिखी। यहां पर वाहन चालक बाज नहीं आए। कई बाइक सवार युवक बेवजह सड़क पर घूमते हुए नजर आए।

यहां रहे कर्फ्यू जैसे हालात

शहर के मोहल्ला आवास विकास प्रथम, मोहल्ला देवीपुरा प्रथम, गांव दरियापुर, तुलसी मार्केट काला आम, गांव एमनपुर, गांव ताजपुर, गांव सुनहेरा, मोहल्ला इस्लामाबाद, मोतीबाग बुलंदशहर, मोहल्ला शांतिनगर भूड़, मोहल्ला आदर्श नगर, गांव गिनौरा, डीएम कालोनी, मानसरोवर कालोनी, मीरपुर ख्वाजपुर, ईदगाह रोड समेत 83 हॉट स्पॉट है। यहां पर लॉकडाउन के पहले दिन कर्फ्यू जैसे हालात रहे।

जगह-जगह होती रही लाउडस्पीकर से अपील

शहर की सड़कों पर ही नहीं, गली मोहल्लों और बाजारों में नगर पालिका की तीन गाड़ियां पूरे दिन लाउडस्पीकर लगाकर अपील करती रही कि लोग अपने घरों से बाहर न निकले। बताया जा रहा था कि यदि बेहद जरूरी काम से लोग बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करे। शारीरिक दूरी काे अपनाएं।

वाहन चालकों को दी नसीहत, काटे चालान

लॉकडाउन के पहले दिन काला आम चौराहा, भूड़ चौराहा, अंसारी रोड चौराहा, स्याना अड्डा चौराहा, शिकारपुर तिराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग करती रही। जो जरूरतमंद था। उसे जाने दिया जा रहा था, लेकिन जो व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे। उन्हें नसीहत देकर चालान किया जा रहा था।

इनका कहना है

लोगों ने सहयोग किया। इसके वह बधाई के पात्र है। पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहा। दो दिन और लोग इसी तरह से सहयोग करें। कोरोना को हराने में काफी मदद होगी।

- रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी

पुलिस ने सभी जगह सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया। जिले के लोगों ने भी साथ दिया। बेवजह बेहद ही कम लोग बाहर निकले। जिन्हें समझाकर पुलिस ने वापस भेज दिया।

- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी 

chat bot
आपका साथी