ऐसा होगा 700 करोड़ में बनने वाला मेरठ का खेल विश्वविद्यालय, जिसका शिलान्‍यास पीएम मोदी ने किया

Sports University In Meerut मेरठ में खेल विश्वविद्यालय में दो प्रकार से दर्शक दीर्घा क्षमता के साथ स्टेडियम तैयार किए जाएंगे। इसमें आउटडोर गेम्स जैसे एथलेटिक्स आदि के लिए लगभग 25 से 30 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 12:21 PM (IST)
ऐसा होगा 700 करोड़ में बनने वाला मेरठ का खेल विश्वविद्यालय, जिसका शिलान्‍यास पीएम मोदी ने किया
मेरठ में बनने वाले खेल विवि में दिखेगी प्राचीन नागर शैली की दिखेगी झलक।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के लिए आज रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित होगा। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहा खेल विश्वविद्यालय अद्भुत खासियत भरा होगा। इस यूनिवर्सिटी का शिलान्‍यास आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया है। बता दें कि यहां सरधना के पास सलावा में बनने वाला मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय भारत की प्राचीन नागर शैली में तैयार होगा। इसमें ओलिंपिक की तरह खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विभिन्न खेलों के ट्रैक व स्टेडियम तैयार होंगे। एथलेटिक्स के साथ फुटबाल, जैवलिन थ्रो, डिस्कस आदि खेल प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। खेल विश्वविद्यालय में दो प्रकार से दर्शक दीर्घा क्षमता के साथ स्टेडियम तैयार किए जाएंगे। इसमें आउटडोर गेम्स जैसे एथलेटिक्स आदि के लिए लगभग 25 से 30 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। रेसलिंग खो-खो व कबड्डी आदि इंडोर गेम्स के लिए लगभग पांच हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेडियम तैयार किए जाएंगे। खेल विवि में आर्चरी व शूटिंग रेंज सभी कुछ होगा।

कई प्राचीन मंदिर बने हैं प्राचीन नागर शैली में

खेल विवि भारत की प्राचीन नागर शैली में तैयार होगा। मंदिर निर्माण में इस शैली का अधिक उपयोग होता है। भारत के कई प्रसिद्ध मंदिर इसी शैली में निर्मित हैं। इनमें ओडीशा का कोणार्क मंदिर और जगन्नाथ मंदिर शामिल हैं।

ऐसा होगा प्रधानमंत्री की सभा का स्थल

शासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो जनवरी के कार्यक्रम के मद्देनजर आयोजन स्थल को स्टेडियम के लुक में तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। स्टेज व सभा के चारों तरफ स्टेडियम की तरह सीढ़ीनुमा स्टेयर कुर्सियां लगाई जाएंगी। इसके बाद सभा स्थल का लुक स्टेडियम की तरह नजर आएगा।

गंगनहर में होगा राफ्टिंग व रोविंग का रोमांच

उप्र के पहले खेल विवि में विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। गंगनहर के किनारे बनने वाले खेल विवि में राफ्टिंग व रोविंग, नौकायन जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा। इसके अलावा ओलिंपिक खेल जैसी शूटिंग रेंज, जेवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, ट्रैक एंड फील्ड के अलावा खो-खो व मलखंभ जैसे परंपरागत खेल को प्रोत्साहन देने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। टर्फ मैदानों के साथ ओलिंपिक आकार का स्विमिंग पूल व साइकिलिंग ट्रैक भी होंगे।

खेल विवि में यह सब भी होगा

प्रशासनिक ब्लाक, एकेडमिक ब्लाक, सेंट्रल लाइब्रेरी, आडिटोरियम, फैसिलिटी सेंटर (बैंक, डाकघर व दुकान), शापिंग कांप्लेक्स, मेंटीनेंस कार्यालय, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अतिथि गृह, कुलपति आवास, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग टाइप 2, 3, 4 व 5 आवास, मल्टीपरपज हाल, जिमनेजियम, योग हाल, गार्ड रूम, बास्केट बाल, लान टेनिस, वालीबाल, 100 मीटर ट्रैक, हाकी ग्रांउड, फुटबाल, एथलेटिक्स, हैंडबाल कोर्ट, 60 मीटर शूटिंग रेंज, 90 मीटर शूटिंग रेंज व 125 मीटर शूटिंग रेंज आदि खेल विवि की डीपीआर में शामिल किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी