बागपत में उर्वरकों की बिक्री में अनियमितता सामने आने पर लाइसेंस निरस्त

उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार ने खेकड़ा के एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दरअसल पोर्टल पर इस विक्रेता के यहां 11.47 मीट्रिक टन उर्वरक प्रदर्शित हो रहा था लेकिन मौके पर अधिकारियों को उर्वरक नहीं मिला।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 04:57 PM (IST)
बागपत में उर्वरकों की बिक्री में अनियमितता सामने आने पर लाइसेंस निरस्त
उर्वरकों की बिक्री में अनियमितता सामने आने पर लाइसेंस निरस्त।

बागपत, जेएनएन। उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार ने खेकड़ा के एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दरअसल पोर्टल पर इस विक्रेता के यहां 11.47 मीट्रिक टन उर्वरक प्रदर्शित हो रहा था लेकिन मौके पर अधिकारियों को उर्वरक नहीं मिला।

इस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। विक्रेता ने लिखित में स्पष्टीकरण दिया कि वह बीमार होने से अस्पताल में भर्ती है और पोएस मशीन खराब होने के कारण उन्होंने बिना मशीन के ही उर्वरक बेच दिया है। जबकि पोएस मशीन के बिना उर्वरक बेचने पर रोक है।

इससे उर्वरकों की कालाबाजारी का संदेह पैदा होता है। इसीलिए उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि उर्वरकों को लेकर इस समय काफी किल्लत है और मारामारी मची है।

chat bot
आपका साथी