युवक को पीटने के आरोपित अधिवक्ता पर मुकदमा

कंकरखेड़ा थाने में एक अधिवक्ता समेत चार आरोपितों पर जानलेवा हमला एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 04:45 AM (IST)
युवक को पीटने के आरोपित अधिवक्ता पर मुकदमा
युवक को पीटने के आरोपित अधिवक्ता पर मुकदमा

मेरठ, जेएनएन। कंकरखेड़ा थाने में एक अधिवक्ता समेत चार आरोपितों पर जानलेवा हमला, एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ता ने स्वजन और साथियों संग मिलकर अनुसूचित जाति के युवक और उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा था, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था।

कंकरखेड़ा निवासी अधिवक्ता रविद्र का नंगलाताशी में एक प्लाट है, जिसकी पिछली तरफ खेत भी रविद्र का ही है। आरोप है कि एक प्लाट स्वामी खेत से जबरन रास्ता निकाल रहा है। जिसको लेकर रविद्र ने विरोध किया और गाली-गलौज कर दी। पास ही अपने दफ्तर में बैठे अनुसूचित जाति का गजेंद्र दोस्त के साथ बैठा था। आरोप है कि तभी रविद्र अपने स्वजन व साथियों संग दफ्तर में घुस गया और गजेंद्र को खींचते हुए बाहर लाकर बुरी तरह पीटा। गजेंद्र की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को अधिवक्ता रविद्र, महावीर, नरेश और कुशलपाल के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर निकला व्यापारी लापता

डेढ़ लाख की रकम लेकर रविवार को घर से निकला व्यापारी लापता हो गया। स्वजन ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

टीपीनगर के बागपत पुल के समीप व्यापारी सतीश रहता है। रविवार को सतीश डेढ़ लाख की रकम लेकर बुआ के घर गाजियाबाद के लोनी गया था। सोमवार की सुबह तक भी सतीश लोनी नहीं पहुंचे। एसओ विजय गुप्ता का कहना है कि सतीश पर कर्ज होने की बात सामने आ रही है। व्यापारी कहां गया है, इसकी पड़ताल की जा रही है।

रकम मांगने वालों पर धमकी देने का आरोप

टीपीनगर के भोला रोड पर सोनू शर्मा एनजीओ चलाता है। साथ ही कमेटी भी डालता है। सोनू पर आसपास के व्यापारियों का करीब सात करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। अक्सर लोग उसके घर पर रकम मांगने आते हैं। सोमवार को सोनू के भाई सुरेंद्र शर्मा ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। कई लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसओ विजय गुप्ता का कहना है कि रकम न देनी पड़े, इसलिए लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सुरेंद्र की शिकायत पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी