सीसीएसयू के छात्र ध्यान दें..पीजी में पंजीयन का अंतिम दिन

परास्नातक प्रथम वर्ष (पीजी) एलएलबी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन 12 दिसंबर तक ही होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 07:50 PM (IST)
सीसीएसयू के छात्र ध्यान दें..पीजी में पंजीयन का अंतिम दिन
सीसीएसयू के छात्र ध्यान दें..पीजी में पंजीयन का अंतिम दिन

मेरठ, जेएनएन। परास्नातक प्रथम वर्ष (पीजी), एलएलबी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन 12 दिसंबर तक ही होंगे। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) और कालेजों में इन कोर्स में प्रवेश के लिए 14 दिसंबर को पहली मेरिट जारी की जाएगी, जिससे 16 दिसंबर तक अभ्यर्थी प्रवेश करा सकेंगे। उधर, स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए कालेजों में शुक्रवार तक आफर लेटर जमा किए गए। जिन कालेजों में स्नातक में सीटें रिक्त हैं, वे ओपन मेरिट बनाकर प्रवेश लेंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में अंतिम ओपन मेरिट से प्रवेश 14 दिसंबर से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 16 दिसंबर तक स्नातक कक्षा में प्रवेश करा सकेंगे। उधर, बीएससी नर्सिंग में भी अभ्यर्थियों ने कालेज में आफर लेटर जमा कर दिए हैं। 13 दिसंबर को सीसीएसयू की ओर मेरिट जारी की जाएगी। जिससे अभ्यर्थी 14 से 15 दिसंबर तक प्रवेश करा सकेंगे। सीट खाली रहने पर 16 दिसंबर को नर्सिंग में प्रवेश लिए जाएंगे।

अल्पसंख्यक कोटे से बीएड में प्रवेश 26 तक : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध अल्पसंख्यक कालेजों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। अल्पसंख्यक कोटे के तहत छात्र-छात्राएं 22 दिसंबर तक सीसीएसयू की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। 23 दिसंबर को कालेज मेरिट बनाकर 26 दिसंबर तक प्रवेश कर सकेंगे। छात्रों का प्रवेश करने के बाद 28 दिसंबर तक उनकी हार्ड कापी और साफ्ट कापी विवि में जमा करानी होगी। विश्वविद्यालय ने यह भी साफ किया है कि इन तिथियों के बाद अगर कोई अल्पसंख्यक कालेज प्रवेश लेते हैं, तो वह मान्य नहीं होगा। ऐसे छात्रों की विवि परीक्षा भी नहीं कराएगा।-जासं

chat bot
आपका साथी