परिवार को कमरों में बंद कर लाखों की चोरी

लॉकडाउन के बीच रविवार रात चोरों ने शास्त्रीनगर में परिवार को कमरों में बंद कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह शोर मचने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजे खोले। जांच के दौरान जेवरों का खाली बॉक्स पड़ोसी की छत पर मिला। पीड़ित ने तहरीर दी है। वहीं एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 08:00 AM (IST)
परिवार को कमरों में बंद कर लाखों की चोरी
परिवार को कमरों में बंद कर लाखों की चोरी

मेरठ, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच रविवार रात चोरों ने शास्त्रीनगर में परिवार को कमरों में बंद कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह शोर मचने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजे खोले। जांच के दौरान जेवरों का खाली बॉक्स पड़ोसी की छत पर मिला। पीड़ित ने तहरीर दी है। वहीं, एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया।

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर एल-ब्लॉक निवासी कार्तिक चौधरी ने तहरीर में बताया कि रविवार रात सभी स्वजन अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। किसी समय चोर छत के सहारे घर में दाखिल हुए और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर समेत 15 हजार की नकदी ले गए। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो बाहर से दरवाजे बंद थे। उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी आए और दरवाजे खोले। उन्होंने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पड़ोसी की छत पर जेवरों का खाली बॉक्स मिला। वहीं, एल-ब्लॉक चौकी के पीछे आरटीओ रोड स्थित आकाश मार्बल्स की दुकान के ताले तोड़कर हजारों की टोटी चोरी कर ली गई। दोनों मामलों में पीड़ितों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे। सेनेट्री की दुकान में चोरी

मेरठ : रोहटा रोड पर सनी लाठौर की सेनेट्री की दुकान है। रविवार रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पाइप आदि चोरी कर लिया। सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर सनी ने पुलिस को सूचना दी। सनी ने बताया कि करीब 20 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। पीड़ित ने तहरीर दे दी है। पुलिस का कहना है कि चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी