विज्ञान मंथन में हिस्सा लेंगे केवी के बाल वैज्ञानिक

देश की सबसे बड़ी विज्ञान आधारित टैलेंट सर्च मुहिम विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020-21 की अंतिम तिथि बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:21 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:21 AM (IST)
विज्ञान मंथन में हिस्सा लेंगे केवी के बाल वैज्ञानिक
विज्ञान मंथन में हिस्सा लेंगे केवी के बाल वैज्ञानिक

जेएनएन, मेरठ : देश की सबसे बड़ी विज्ञान आधारित टैलेंट सर्च मुहिम विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020-21 में आवेदन के लिए अब अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है। इसमें किसी भी बोर्ड के कक्षा छह से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इस बार के विद्यार्थी विज्ञान मंथन में खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया आनलाइन होने के साथ ही टेस्ट भी डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा और ओपनबुक एग्जाम होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। संगठन ने सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों को छात्रों को आनलाइन आवेदन के लिए प्रेरित करने को कहा है, जिससे केवी संगठन की प्रतिभागिता इस साल भी अच्छी रहे। स्कूल से नेशनल तक

वीवीएम की आनलाइन टेस्ट स्कूल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होगी। स्कूल में एक घंटे का टेस्ट होगा, जिसमें छात्रों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ और सीनियर वर्ग में कक्षा नौवीं से 11वीं तक के छात्र होंगे। हर कक्षा के टाप-20 रैंक वाले छात्रों को प्रदेश स्तरीय कैंप के लिए चुना जाएगा। इन छात्रों के लिए दो दिनी कैंप आयोजित होगा। इसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर के कैंप व प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। छात्रों के लिए पीडीएफ फार्मेट में स्टडी मेटेरियल वीवीएम की वेबसाइट पर है। बता दें कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2019-20 में प्रतिभाग करने वाले केंद्रीय विद्यालयों के 15 छात्र वीवीएम के राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित हैं।

chat bot
आपका साथी