कठुआ कांड : जम्मू एसआइटी की चार्जशीट से भिन्न है यहां की तफ्तीश

जम्मू में एक नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद एसआइटी की चार्जशीट के बाद मामले में नया मोड़ आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 03:42 PM (IST)
कठुआ कांड : जम्मू एसआइटी की चार्जशीट से भिन्न है यहां की तफ्तीश
कठुआ कांड : जम्मू एसआइटी की चार्जशीट से भिन्न है यहां की तफ्तीश

मेरठ। कठुआ कांड के मुख्य आरोपितों में से एक विशाल जंगोत्रा के खिलाफ जम्मू-कश्मीर एसआइटी ने चार दिन तक पश्चिम उत्तर प्रदेश यानि मेरठ-मुजफ्फरनगर में रहकर तफ्तीश की, लेकिन विशाल के खिलाफ एक भी सुबूत नहीं जुटा पाई। अब एसआइटी को चार्जशीट के मुताबिक गुरुवार को अदालत में जवाब देना है। चार्जशीट की बात करें तो विशाल 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक जम्मू में रहा। मुजफ्फरनगर के दो कॉलेज की जांच की बात करें तो विशाल ने इन तारीखों में बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी। विवि की जांच शुरू, रिपोर्ट का इंतजार

कठुआ कांड के आरोपित विशाल के स्थान पर किस दूसरे छात्र ने परीक्षा दी, इसकी विवि की जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को हुई बैठक के बाद जांच शुरू की गई है। इस बैठक में प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता और डिप्टी रजिस्ट्रार परीक्षा बीपी कौशल मौजूद रहे। डीएवी बुलंदशहर के रिटायर प्राचार्य दीनानाथ सिंह बैठक में नहीं आ पाए। उनके पास विवि की ओर से अभी कोई आधिकारिक पत्र ही नहीं भेजा गया। समिति ने चेयरमैन प्रो. गुप्ता ने बताया कि अभी जांच में कोई तथ्य सामने नहीं आया है। जांच पूरी होने और कुछ तथ्य सामने आने पर इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। विशाल के पक्ष में दो कॉलेज कर्मचारियों के बयान

खतौली के केके जैन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डा. अरविंद राणा ने बताया कि जम्मू एसआइटी ने उनके कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जो विशाल के पक्ष में हैं। वहीं, आकांक्षा डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल मंजीत सिंह ने बताया कि उनके स्टाफ के लोग परीक्षा के दौरान छात्रों की पहचान के लिए गए। उनके बयान भी जम्मू एसआइटी ने लिए, जो विशाल के पक्ष में है। चार्जशीट में यह है विशाल पर आरोप

कठुआ कांड में अदालत में जो चार्जशीट पेश की है उसमें विशाल जंगोत्रा को 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के कठुआ कांड में शामिल होना बताया है। विशाल के बारे में कहा है कि उसने अपनी बुआ के बेटे शुभम के साथ मिलकर बच्ची की लाश को ठिकाने लगाया। दुष्कर्म करने का भी विशाल पर आरोप है।

chat bot
आपका साथी