डेंगू के पांच नए मरीज मिले, 1619 हुई संख्या

गुरवार को जिले में डेंगू के पांच नए मामले मिले हैं। अब तक जिले में डेंगू के कुल 1619 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 869 मरीज शहरी क्षेत्र व 750 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 04:40 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 04:40 AM (IST)
डेंगू के पांच नए मरीज मिले, 1619 हुई संख्या
डेंगू के पांच नए मरीज मिले, 1619 हुई संख्या

मेरठ, जेएनएन। गुरवार को जिले में डेंगू के पांच नए मामले मिले हैं। अब तक जिले में डेंगू के कुल 1619 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 869 मरीज शहरी क्षेत्र व 750 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि नए मिले मरीजों में तीन मरीज शहरी क्षेत्र के जयभीम नगर, लक्खीपुरा, नंगलाबट्टूं में मिले हैं। ग्रामीण इलाकों में परीक्षितगढ़ में एक और सरधना में भी एक मरीज मिला है। वहीं, उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू के कुल 149 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 28 मरीज विभिन्न अस्पतालों व 121 मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। साथ ही अब तक 1470 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

------

3384 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : गुरुवार को जिले में 3384 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना से ग्रसित दो सक्रिय मरीज हैं। दोनों ही मरीज होम आइसोलेशन पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। लगातार पांचवे दिन चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान

मेरठ : कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान को गति प्रदान के लिए शुक्रवार को इस सप्ताह के पाचवें दिन भी मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 75 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि शुक्रवार को 217 केंद्रों पर 75200 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोवैक्सीन की 21760 व कोविशील्ड की 53440 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, गुरुवार को चले टीकाकरण अभियान में 75 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 30259 को टीका लगा। जिसमें 16624 ने पहली डोज व 13635 ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी