गोहत्या रोकने के लिए आइपीएस को परतापुर थाने की कमान

परतापुर थाने के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा को परीक्षितगढ़ का प्रभारी बनाने के बाद मवाना से दारोगा सतीश सैनी को थाने का प्रभारी बनाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:47 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:47 AM (IST)
गोहत्या रोकने के लिए आइपीएस को परतापुर थाने की कमान
गोहत्या रोकने के लिए आइपीएस को परतापुर थाने की कमान

मेरठ, जेएनएन। परतापुर थाने के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा को परीक्षितगढ़ का प्रभारी बनाने के बाद मवाना से दारोगा सतीश सैनी को थाने का प्रभारी बनाया गया था। सतीश के कमजोर कड़ी होने की वजह से हाईवे पर लूट की घटनाएं और गोहत्या रोकना संभव नहीं लग रहा था। ऐसे में एसएसपी अजय साहनी ने आइपीएस कृष्ण विश्नोई को परतापुर थाने की कमान सौंपी है। थाने में गोहत्या की घटनाएं एवं हाईवे पर लूट की वारदात रोकना कृष्ण विश्नोई के लिए चुनौती है। आइपीएस का कहना है कि परतापुर थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात पूरी तरह रोकी जाएंगी। शताब्दीनगर एरिया में गोहत्या करने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा मोहिउद्दीनपुर चेक पोस्ट से होने वाली शराब की तस्करी पर भी अंकुश लगाया जाएगा। हरियाणा से मिनी कमेले में आने वाले पशुओं पर भी रोक लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी