25 फीसद निवेश भी जमीन पर उतरा तो इन्वेस्टर्स समिट कामयाब

मेरठ। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में साइन किए गए एमओयू क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 04:05 PM (IST)
25 फीसद निवेश भी जमीन पर उतरा तो इन्वेस्टर्स समिट कामयाब
25 फीसद निवेश भी जमीन पर उतरा तो इन्वेस्टर्स समिट कामयाब

मेरठ। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में साइन किए गए एमओयू को जमीन पर उतारने में प्रशासन असफल है। योगी सरकार की औद्योगिक नीति बेहतरीन है, पर अधिकारी उसे गति नहीं दे पा रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में हुई इन्वेस्टर समिट उत्तर प्रदेश से ज्यादा कामयाब रही है। उत्तर प्रदेश में 4.30 लाख करोड़ के निवेश में 25 फीसद भी अमल हुआ तो बड़ी संख्या में रोजगार बनेगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश को बेहतरीन औद्योगिक हब बताते हुए सुनील ने दावा किया तमाम बड़ी कार्य क्षेत्र में निवेश करना चाहती हैं किंतु प्रशासन उन्हें जमीन नहीं दे पा रहा। सुनील ने कहा थी सुनील ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में ज्यादातर सर्विस सेक्टर के एम ओ यू साइन किए गए जबकि उत्तर प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ज्यादा जरूरत है। यह बातें वे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड के सभी जिलों के उद्यमी मौजूद रहे। सम्मेलन में विशेष रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश के के उद्यमियों के सामने अपने वाली समस्याओं और उनके समाधान को लेकर मंथन किया गया। आइआइए भवन में होने वाला सम्मेलन कई मायनों में खास रहा। संगठन के चेयरमैन अतुल भूषण गुप्त ने बताया कि हॉल में लखनऊ में आयोजित हुई इन्वेस्टर्स मीट में उद्योग लगाने के लिए तमाम निर्णय लिए गए, अब इन्हें धरातल पर उतारने के लिए पश्चिम और उत्तराखंड के उद्यमी मिलकर मंथन करेंगे। चेयरमैन ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश में औद्योगिक नीति के विकास और नीतिगत विषय और उद्यमियों के समक्ष चुनौतियों को लेकर विचार विर्मश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी