आनलाइन कक्षा और हास्टल खाली कराने की राजभवन को दी जनकारी

कृषि विवि में एक दर्जन से अधिक छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विवि प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 04:18 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 04:18 AM (IST)
आनलाइन कक्षा और हास्टल खाली  कराने की राजभवन को दी जनकारी
आनलाइन कक्षा और हास्टल खाली कराने की राजभवन को दी जनकारी

मेरठ,जेएनएन। कृषि विवि में एक दर्जन से अधिक छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विवि प्रशासन ने हास्टल खाली करा दिए थे। आनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। अब विवि प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर राजभवन और उप्र शासन को भी भेज दी है। राजभवन की गाइडलाइन के आधार पर विवि में कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जा रहा है। संक्रमित मिले छात्रों का का उपचार विवि कैंपस में ही कराया जा रहा है। 23 जनवरी तक विवि में आनलाइन कक्षाएं शुरू कराई गई। वार्षिक परीक्षा पर भी रोक लगा दी गई है।

27 जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम : 27 जनवरी से मेरठ सहित 60 शहरों में क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने वाला है। इसमें 300 टीमों के 4500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 25-25 ओवर के 809 मैच खेले जाएंगे। इसकी जानकारी राधा कृष्ण इवेंट के आयोजकों ने दी है।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। रनरअप टीम को 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। पहले रनरअप को एक लाख रुपये, दूसरे को 51 हजार और तीसरे को 31 हजार रुपये, चौथे को 21 हजार रुपये, मैन आफ द सीरीज को एक लाख 51 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा श्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, कीपर को 75- 75 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है। मेरठ में इस लीग का पहला मैच 27 जनवरी को आइटीआइ ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस दौरान मेरठ से 50 से 60 सीनियर खिलाड़ी सम्मानित होंगे। प्रकाश पर्व पर होंगे दस दिवसीय कार्यक्रम: सातवें गुरु हरि राय, संत रविदास और बाबा दीप सिंह के प्रकाश पर्व पर 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भैसाली स्थित गुरुद्वारा माता सीता में कार्यक्रम संयोजक रणजीत सिंह जस्सल ने बताया कि 23 जनवरी को गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी निकलेगी। अखंड पाठों का आरंभ हो गया है जिनकी संपूर्णता 17, 19, 21, 23 और 25 जनवरी को होगी। 25 और 26 को विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। कार्यक्रमों का आयोजन गुरु हरिराय साहिब प्रचार सोसायटी द्वारा किया जाएगा। प्रबंधक अमरजीत सिंह, पूर्व महापौर हरिकांत अहलुवालिया, नरेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह सहोता, रविद्र सिंह भिडर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी