मोहिउद्दीनपुर के युवक की सउदी अरब में मौत, शव लाने को सांसद ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र

मोहिउद्दीनपुर निवासी रविंद्र कुमार सऊदी अरब में एसएफईसी कंपनी में हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरनमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। रविवार सुबह वह साइट पर जाते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:45 PM (IST)
मोहिउद्दीनपुर के युवक की सउदी अरब में मौत, शव लाने को सांसद ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र
मोहिउद्दीनपुर के युवक की सउदी अरब में मौत, शव लाने को सांसद ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र

मेरठ, जेएनएन। मोहिउद्दीनपुर निवासी रविंद्र कुमार पिछले तीन वर्षों से सऊदी अरब में एसएफईसी कंपनी में हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरनमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। रविंद्र कुमार रविवार की सुबह साइट पर जाते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाते हुए रविंद्र कुमार की मृत्यु हो गई। रविंद्र कुमार की मृत्यु की जानकारी कंपनी के एचआर मैनेजर मनु ने रविंद्र कुमार के परिजनों को फोन कर दी। रविंद्र कुमार की मृत्यु की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया लेकिन इसके साथ ही यह चिंता भी सताने लगी कि रविंद्र कुमार का शव सऊदी अरब से भारत कैसे लाया जाए। रविंद्र कुमार के भाई पंकज का फोन भाजपा नेता गोपाल शर्मा के पास आया और सारी घटना भाजपा नेता गोपाल शर्मा को बताई। तब गोपाल शर्मा ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल से फोन पर बात की। रविंद्र कुमार के परिजन सांसद राजेंद्र अग्रवाल के पास पहुंचे। इस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल से रविंद्र कुमार का शव सऊदी अरब से भारत मंगवाने के लिए विदेश मंत्रालय से बात की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने स्तर पर पूर्ण मदद करने का आश्वासन दिया। विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर भिजवा दिया। रविंद्र कुमार के परिजन सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह से उनके बेटे रविंद्र कुमार का शव सऊदी अरब से भारत मंगवा लिया।।अब रविंद्र कुमार के परिजनों को सरकार पर ही पूरा भरोसा है कि किसी भी प्रकार सरकार जल्द से जल्द उनके बेटे का शव भारत मंगवा दे ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। 

chat bot
आपका साथी