जयपुर में आकांक्षा ने स्वर्ण व रजत पर लगाया निशाना

राजस्थान में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप में गंगानगर की आकांक्षा खारी ने शानदार सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:10 AM (IST)
जयपुर में आकांक्षा ने स्वर्ण व रजत पर लगाया निशाना
जयपुर में आकांक्षा ने स्वर्ण व रजत पर लगाया निशाना

मेरठ, जेएनएन। राजस्थान में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप में गंगानगर की आकांक्षा खारी ने शानदार सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर पर देश भर से 11 राज्यों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में पहुंचे थे। जयपुर राजस्थान के जगतपुरा पहुंचे गंगानगर निवासी अमित खारी ने बताया कि केडी सिंह मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप (एयर वेपन) में उनकी बेटी आकांक्षा खारी ने सीनियर में स्वर्ण व जूनियर में रजत पदक हासिल किया है। सीनियर व जूनियर में पदक हासिल करने वाली आकांक्षा को (दस मीटर) में चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी से भी पुरस्कृत किया गया है। 16 वर्षीय आकांक्षा खारी पिन प्वाइंटर शूटिंग रेंज शास्त्रीनगर में प्रशिक्षण ले रही है। वह कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी में कक्षा 12 की छात्रा है। इस अवसर पर कोच अमोल प्रताप सिंह ने बधाई दी।

सीजेडीएवी ने जीती अरुण सिंह अन्ना ट्रॉफी

मेरठ, जेएनएन। करन पब्लिक स्कूल में चल रही 10वीं आल इंडिया इंटर स्कूल अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को फाइनल मुकाबला सीजेडीएवी और करन पब्लिक स्कूल में हुआ। सीजेडीएवी ने करन टीम को तीन रनों से हराकर अंडर-15 से अंडर-19 आयु वर्ग की ट्रॉफी जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजेडीएवी टीम ने 20 ओवर में 139 रनों का लक्ष्य दिया। यश ने 34 रन बनाए। करन की ओर से वरुण ने चार और शाहबाज अली ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में खेलने उतरी करन पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। प्रयांशु ने 30 रन बनाए। यश व अमान ने दो-दो विकेट लिए। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य पूजा बंसल ने आयोजन सचिव अतहर अली ने सभी का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी