Terror Of locust: मेरठ ने की तैयारी, टिड्ढियां आईं तो उनपर 506 टैंकरों से किया जाएगा हमला Meerut News

locust जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक करके टिड्ढियों के दल से मुकाबले की तैयारियां की। किसानों की कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 10:54 AM (IST)
Terror Of locust: मेरठ ने की तैयारी, टिड्ढियां आईं तो उनपर 506 टैंकरों से किया जाएगा हमला Meerut News
Terror Of locust: मेरठ ने की तैयारी, टिड्ढियां आईं तो उनपर 506 टैंकरों से किया जाएगा हमला Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Terror Of locust पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंचे टिड्डियों के दल के हमले से मेरठ में भी किसानों की फसलों को खतरा है। हाई अलर्ट पर रखे गए प्रदेश 11 जनपदों में मेरठ भी एक है। गुरुवार को जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक करके टिड्ढियों के दल से मुकाबले की तैयारियां की।

बचाव का प्रशिक्षण

बचत भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि तत्काल तहसील और ब्लाक स्तर पर किसानों की कार्यशाला आयोजित करके उन्हें टिड्ढियों के दल के हमले से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाए। टिड्ढियों के दल पर छिड़काव किए जाने वाले कीटनाशी की जानकारी दी जाए। साथ ही कीटनाशी उपलब्ध भी कराया जाए।

होगी त्वरित कार्रवाई

बैठक में जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही ने बताया कि टिड्ढियों के दल से मुकाबले के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ां तथा चीनी मिल की स्प्रे मशीनें तैयार हैं। किसानों के पास भी 500 से ज्यादा निजी स्प्रे टैंकर उपलब्ध हैं। बैठक में डीएम ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तहसील मुख्यालय पर रखा जाए ताकि सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके। किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए टिड्डयों के हमले की स्थिति में किसान स्प्रे के अलावा अन्य क्या क्या उपाय कर सकते हैं।

टिड्डियों के हमले से बचाव को खुला कंट्रोल रूम

जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक में ही टिड्ढियों के आक्रमण की सूचना देने के लिए कृषि विभाग ने किसानों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की घोषणा की। डीएम ने बताया कि किसान ऐसी स्थिति में फोन संख्या 0121-2660600 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चलेगा।

chat bot
आपका साथी