पति ने की शराब के नशे में पत्नी की ईंट से पीटकर हत्या

शराब पीने का विरोध करना एक पत्नी को उस वक्त भारी पड़ गया जब शराब के नशे में पति ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। बाद में उसने अपना गुनाह कुबूल भी लिया।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 01:52 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 01:52 PM (IST)
पति ने की शराब के नशे में पत्नी की ईंट से पीटकर हत्या
पति ने की शराब के नशे में पत्नी की ईंट से पीटकर हत्या
मेरठ,जेएनएन। सरधना के थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍नी की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार कर लिया है।
शराब का विरोध पड़ा भारी
ज्वालागढ़ निवासी सतवीर उर्फ कलवा आए दिन शराब पीता था और पत्‍नी इसका विरोध करती थी। शनिवार देर रात दंपती के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक,विवाद इतना बढ़ा कि कलवा ने अपनी पत्नी पूनम (40) की पिटाई कर दी। ताव में आए आरोपित ने वहां पड़ी ईंट उठाकर पूनम के चेहरे पर मारनी शुरू कर दी।
गुनाह किया कुबूल
वह अचेत होकर गिर गई। इसके बाद भी वह चेहरे पर ईंट से वार करता रहा और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सरधना थाना प्रभारी का कहना है कि शराब के नशे में आरोपित ने घटना को अंजाम दिया है। उसने कुबूल कर लिया है कि हत्या उसी ने की है।
आरोपित ने कहा-झगड़ा करती थी पत्नी
ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली। कुछ दूरी से ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने ही पत्‍नी की हत्या की है। वह आए दिन उसके साथ झगड़ा करती थी।
chat bot
आपका साथी