Jam In Meerut: पल्लवपुरम हाईवे पर पेंच वर्क के दौरान लगा भीषण जाम, ट्रैफिक सर्विस रोड पर किया डायवर्ट

Jam In Meerut नेशनल हाईवे-58 स्थित पल्लवपुरम फेज-वन के सामने हाईवे पर पेंच वर्क और निर्माणधीन पल्हैड़ा फ्लाईओवर पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। हाईवे का ट्रैफिक सर्विस रोड पर किया डायवर्ट।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 06:07 PM (IST)
Jam In Meerut: पल्लवपुरम हाईवे पर पेंच वर्क के दौरान लगा भीषण जाम, ट्रैफिक सर्विस रोड पर किया डायवर्ट
मेरठ पल्लवपुरम हाईवे पर भीषण जाम ।

मेरठ, जेएनएन। नेशनल हाईवे-58 स्थित पल्लवपुरम फेज-वन के सामने हाईवे पर पेंच वर्क और निर्माणधीन पल्हैड़ा फ्लाईओवर पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। हाईवे का ट्रैफिक सर्विस रोड पर डायवर्ट करना पड़ा, उसके बावजूद जाम में फंसे राहगीर पसीना-पसीना हो गए। कुछ यहीं आलम कंकरखेड़ा हाईवे स्थित खिर्वा कट निर्माणधीन फ्लाईओवर भी देखने को मिला, जहां जाम ने राहगीरों के माथे पर पेशानी के बल ला दिए।

एनएचएआइ के द्वारा हाईवे-58 पर परतापुर तिराहे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे तक विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें फ्लाईओवर, अंडरपास फ्लाईओवर, नाला, फुटओवर ब्रिज, सर्विस रोड आदि निर्माण कार्य हैं। इनमें से ही खिर्वा कट और पल्हैड़ा कट पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को पल्हैड़ा फ्लाईओवर के पास मशीनों से सड़क को पल्लवपुरम फेज-वन कट तक उखाड़ने और पेंच वर्क का कार्य चल रहा था, जिस वजह से मेरठ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया था। वहीं फेज-वन की ओर से आने वाले वाहन जब हाईवे पर पहुंचे तो जाम लग गया। वाहनों की कतार दौराला की ओर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल तक पहुंच गई। इसी तरह खिर्वा कट पर निर्माणधीन फ्लाईओवर के कारण सर्विस रोड पर जाम लग गया था। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि हाईवे पर एनएचएआइ द्वारा चल रहे कार्य की वजह से हल्का जाम लगा था, पुलिस ने जाम खुलवा दिया है।

chat bot
आपका साथी