Hariom Anand Case: मानसी आनंद का ट्विटर अकाउंट हैक, अभी एसएसपी को नहीं सौंपी गई जांच रिपोर्ट Meerut News

आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की बेटी मानसी आनंद का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया। उनके जितने भी समर्थक थे सभी को हटा दिया गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 11:30 AM (IST)
Hariom Anand Case: मानसी आनंद का ट्विटर अकाउंट हैक, अभी एसएसपी को नहीं सौंपी गई जांच रिपोर्ट Meerut News
Hariom Anand Case: मानसी आनंद का ट्विटर अकाउंट हैक, अभी एसएसपी को नहीं सौंपी गई जांच रिपोर्ट Meerut News

मेरठ, जेएनएन। आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की बेटी मानसी आनंद का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया। उनके जितने भी समर्थक थे सभी को हटा दिया गया है। मानसी आनंद ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसके बाद ट्विटर अकाउंट ऑपरेट करने लगा, हालांकि फालोइंग अब शून्य हो गई हैं। मानसी ट्वीट से लगातार मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पुलिस अधिकारियों से जांच जल्द कर कार्रवाई की गुहार लगा रही थीं। साथ ही उन्होंने हैशटैग जस्टिरसफॉरहरिओमआनंद नाम से मुहिम भी चला रखी है।

अभी नहीं सौंपी गई जांच रिपोर्ट

इससे पहले भी सुभारती विवि में लावारिस कार के अंदर मिले कुख्यात अमित भूरा के नाम से पत्र पर भी मानसी आनंद एवं हरिओम आनंद का नाम लिखा था। मानसी के अधिवक्ता रामकुमार का आरोप है कि सुभारती के ट्रस्टी अतुल भटनागर ही षडय़ंत्र करा रहे है। उधर, हरिओम आनंद आत्महत्या प्रकरण में मानसी की शिकायतों पर जांच कर रहे एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह द्वारा जांच रिपोर्ट शुक्रवार को भी एसएसपी को नहीं सौंपी गई।

एसपी सिटी ने मांगा समय

सूत्रों के अनुसार एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में एफआइआर दर्ज होनी तय मानी जा रही थी। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि एसपी सिटी ने समय बढ़ाया है। रविवार को जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। एसपी सिटी के लगातार समय बढ़ाने को लेकर जांच पर सवाल उठने लगे है। पीडि़त परिवार का कहना है कि जांच जल्द नहीं सौंपी गई तो एसपी सिटी ऑफिस के बाहर धरना देंगे।  

chat bot
आपका साथी