काशी टोल प्लाजा से कंट्रोल होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, डिजिटल साइन बोर्ड देंगे ये निर्देश

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के ग्रीनफील्ड हिस्से का कंट्रोल रूम काशी गांव स्थित टोल प्लाजा पर स्थापित होगा। मेरठ के काशी गांव में टोल प्लाजा निर्माणाधीन है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 04:33 PM (IST)
काशी टोल प्लाजा से कंट्रोल होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, डिजिटल साइन बोर्ड देंगे ये निर्देश
काशी टोल प्लाजा से कंट्रोल होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, डिजिटल साइन बोर्ड देंगे ये निर्देश

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के ग्रीनफील्ड हिस्से का कंट्रोल रूम काशी गांव स्थित टोल प्लाजा पर स्थापित होगा। मेरठ के काशी गांव में टोल प्लाजा निर्माणाधीन है। 32 किमी हिस्से में एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम रहेगा। सीसीटीवी, साइनबोर्ड, ऑटोमेटिक इरीगेशन सिस्टम आदि का नियंत्रण होगा। विभिन्न सिस्टम के लिए केबल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि मेरठ से डासना तक के लिए कंट्रोल सिस्टम काशी टोल प्लाजा पर बनाया जा रहा है।

सीसीटीवी से रखी जाएगी रफ्तार पर नजर

जगह जगह सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरे जहां वाहनों की रफ्तार पर नजर रखेंगे वहीं अन्य सीसीटीवी एक्सप्रेस वे पर हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

डिजिटल साइन बोर्ड कहेंगे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, जगह जगह डिजिटल साइनबोर्ड लगेंगे। इसमें आपका स्वागत है, गाड़ी तेज न चलाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, रेस्ट एरिया आगे है आदि बार बार डिस्प्ले होता रहेगा।

chat bot
आपका साथी