गैंगस्टर यशपाल तोमर मेरठ जोन का भूमाफिया घोषित, 135 बीघा जमीन को जब्त करने की कार्रवाई शुरू

Yashpal Tomar मेरठ के एसपी क्राइम अनित कुमार के अनुसार 9 नवंबर 2020 को यशपाल तोमर ने दिल्ली के निर्माण विहार निवासी गिरधारी चावला और उनके चालक गौरव पर मेरठ में जानलेवा हमला कराया था। वह उनकी 20 बीघा जमीन पर कब्जा करना चाहता था।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Thu, 12 May 2022 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 12 May 2022 10:13 PM (IST)
गैंगस्टर यशपाल तोमर मेरठ जोन का भूमाफिया घोषित, 135 बीघा जमीन को जब्त करने की कार्रवाई शुरू
गैंगस्टर यशपाल तोमर मेरठ जोन का भूमाफिया घोषित

मेरठ, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड के गैंगस्टर यशपाल तोमर को मेरठ जोन का भूमाफिया घोषित किया गया है और प्रदेश के भूमाफिया की सूची में शामिल करने के लिए नाम भेजा गया है। साथ ही उसकी दादरी, गौतमबुद्धनगर में 135 बीघा जमीन मिली है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। यह जमीन यशपाल तोमर ने अपने रिश्तेदारों के नाम खरीदी थी। एसएसपी की तरफ से गौतमबुद्धनगर के डीएम और पुलिस कमिश्नर को जमीन जब्त करने के लिए पत्र लिखा है। ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 14ए के तहत संपत्ति जब्त की जाएगी। 

बागपत के बरवाला गांव का रहने वाला है यशपाल 

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि यशपाल तोमर को मेरठ जोन का भूमिया घोषित कर दिया है। यशपाल तोमर मूलरूप से बागपत के बरवाला गांव का रहने वाला है। उसको हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वह हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है।

दो साल पहले मेरठ में हुई यशपाल की घुसपैठ

एसपी क्राइम अनित कुमार के मुताबिक नौ नवंबर 2020 को यशपाल तोमर ने दिल्ली के निर्माण विहार निवासी गिरधारी चावला और उनके चालक गौरव पर मेरठ में जानलेवा हमला कराया था। क्योंकि वह उनकी 20 बीघा जमीन पर कब्जा करना चाहता था। उसके बाद ब्रह्मपुरी थाने के पूर्व इंस्पेक्टर सुभाष अत्री और दारोगा लोकेश से साठगांठ कर गिरधारी के भाई भारत लाल चावला और उनके स्वजन के खिलाफ ही हमले का मुकदमा दर्ज करा दिया था। सच्चाई सामने आने पर गिरधारी चावला के बेटे सचिन ने यशपाल तोमर और उसके साथी धीरज डिगानी निवासी चंदन विहार दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यशपाल को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि उसका साथी धीरज डिगानी सरेंडर करने के बाद जेल चला गया।

इन्होंने कहा...

यशपाल तोमर को जोन का भूमाफिया घोषित कर दिया गया है। साथ ही गौतमबुद्धनगर में यशपाल की अवैध संपत्ति को जब्तीकरण का काम शुरू करा दिया है। यह संपत्ति यशपाल तोमर ने अपने रिश्तेदार के नाम से खरीदी थी।

-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मेरठ  

chat bot
आपका साथी