गंगानगर के जोनल पार्क का भी कोई खैरख्वाह है?

मेरठ। शहर के लोगों को सुंदर जोनल पार्क का तोहफा देने के बाद एमडीए इसे भूल गया। जिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 02:25 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 02:25 AM (IST)
गंगानगर के जोनल पार्क का भी कोई खैरख्वाह है?
गंगानगर के जोनल पार्क का भी कोई खैरख्वाह है?

मेरठ। शहर के लोगों को सुंदर जोनल पार्क का तोहफा देने के बाद एमडीए इसे भूल गया। जिस जोनल पार्क पर लाखों रुपये खर्च किए, उसका रखरखाव नहीं हुआ। नतीजा, वाकिंग ट्रैक पैदल चलने लायक भी नहीं बचा। फव्वारे के कीमती उपकरण चोरी हो चुके हैं।

लाखों रुपये किए गए खर्च

मेन डिवाइडर रोड, गंगानगर में सीपी-ब्लॉक के 14 हजार वर्ग मीटर के जोनल पार्क को एमडीए ने वित्तीय वर्ष 2009-10 में विकसित किया था। रंगीन फव्वारा, वाटर फॉल, वाकिंग ट्रैक, झूले, बेंच, जलाशय, आकर्षक प्रतिमाएं, फ्लैक्स बोर्ड, विभिन्न प्रकार के पौधे, खूबसूरत लॉन आदि लगाए गए थे। इस पर लगभग 56 लाख रुपये खर्च हुए थे। पार्क के उद्यानीकरण में 18 लाख रुपये खर्च हुए थे।

देखरेख के अभाव में सबकुछ ध्वस्त

-चार माह से बिजली का बिल जमा नहीं हुआ, जिससे कनेक्शन कट गया।

-पार्क में लगाई गई सभी प्रतिमाएं अराजक तत्वों ने तोड़ दीं, कुछ चोरी हो चुकी हैं।

-बुजुर्गो के बैठने के लिए बनाई गई बेंच तोड़ दी गई हैं।

-पार्क में लगी करीब 150 लैंप लाइटें टूटी हैं। खंभे भी उखाड़ दिए गए। पार्क में अंधेरा रहता है।

-फाउंटेन की टाइल्स, पाइप व शो-लाइट खराब हो गई हैं।

गोद लिया है, संवारेंगे भी : वित्त नियंत्रक

हालत सुधारने के मकसद से छह दिसंबर को एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह ने अधिकारियों को पार्क गोद दिए थे। वित्त नियंत्रक वसी मोहम्मद को गंगानगर के सीपी ब्लॉक पार्क को गोद दिया गया। वित्त नियंत्रक का कहना है कि पार्क को संवारने के लिए एस्टीमेट बनाया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी