मेरठ में कोरोना के 10 नए मरीज मिलने के बाद दो नए एरिया बने हॉटस्‍पॉट, 4 मोहल्‍ले ग्रीन जोन

सोमवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के शिकार दस नए मरीज मिले। इनमें से सात लोग पुराने कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े हैं जबकि दो लोग नए हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 12:28 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 01:53 PM (IST)
मेरठ में कोरोना के 10 नए मरीज मिलने के बाद दो नए एरिया बने हॉटस्‍पॉट, 4 मोहल्‍ले ग्रीन जोन
मेरठ में कोरोना के 10 नए मरीज मिलने के बाद दो नए एरिया बने हॉटस्‍पॉट, 4 मोहल्‍ले ग्रीन जोन

मेरठ, जेएनएन। सोमवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के शिकार दस नए मरीज मिले। इनमें से सात लोग पुराने कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े हैं जबकि दो लोग नए हैं। इनमें से एक गंगानगर की गंगाधाम कालोनी के ए ब्लाक का निवासी है। जबकि एक अन्य मरीज मेडिकल कालेज के पीछे स्थित मुर्गीफार्म मोहल्ले की गली संख्या एक का रहने वाला है। इन दोनों स्थानों को जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।

कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित

वहीं शहर के चार मोहल्ले और जिले के तीन गांव सोमवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए। बीते 21 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई मरीज सामने न आने पर सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर पर डीएम ने शहर के चार मोहल्लों भगवतपुरा, गली नंबर 2 तेजगढ़ी, पिलोखड़ी तथा सराय जीना को ग्रीन जोन घोषित किया। इसी प्रकार ग्राम जलालपुर जोरा, बहसूमा और पनवाड़ी को भी ग्रीन जोन घोषित कर लगी सील समाप्त कर दी गई।

किचन ठेकेदार समेत पांच की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना महामारी के दौरान छावनी स्थित अतिथि गृह में संचालित प्रशासन की सामुदायिक किचन में कार्यरत ठेकेदार और चार अन्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीडीओ ईशा दुहन ने ठेकेदार और कर्मचारियों की अचानक जांच के निर्देश दिए थे। यहां किचन में 150 कर्मचारी कार्यरत हैं। सोमवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी