क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन में निवेश के नाम पर ठगी

क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन में निवेश कराने के नाम पर एक लाख 13 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 08:05 AM (IST)
क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन में निवेश के नाम पर ठगी
क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन में निवेश के नाम पर ठगी

मेरठ, जेएनएन। क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन में निवेश कराने के नाम पर एक लाख 13 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। थाना स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने एसपी क्राइम से मिलकर आरोपित एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गगोल निवासी पप्पू पुत्र दाताराम स्वजन के साथ रहते हैं। पप्पू शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करते हैं। उनके साथ ग्राम गोढ़डा निवासी भगत सिंह भी फोटोग्राफी करता है। उन्होंने बताया कि भगत सिंह खुद को क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन कंपनी का एजेंट बताता है। वर्ष 2018 में भगत सिंह ने पैसे डबल करने का लालच देकर पप्पू से कंपनी में लगाने के नाम पर एक लाख 13 हजार रुपये ले लिए। उन्होंने नोएडा के सेक्टर-12 निवासी नवनीत शर्मा को भगत सिंह के जरिए पैसे दिए थे। कई माह बीत जाने के बाद भी पैसे डबल नहीं हुए तो उन्होंने पैसे वापस मांगे। कई दिन तक दोनों उन्हें टरकाते रहे। पैसे वापस नहीं मिलने पर पप्पू ने परतापुर पुलिस को दोनों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस आफिस पहुंचकर एसपी क्राइम से कार्रवाई की मांग की। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि परतापुर थाना प्रभारी को मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह होती है क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन : क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह स्वतंत्र मुद्रा होती है। इसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक अथारिटी के काबू में नहीं होती। अमूमन रुपया, डालर, यूरो या मुद्राओं की तरह ही इस मुद्रा का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नहीं किया जा सकता। वहीं, बिटकाइन विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है। यह किसी केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित नहीं होती है। कंप्यूटर आधारित भुगतान के लिए इसे बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी