बागपत में सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत Baghpat News

बागपत में विभिन्न तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटनाओं से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:58 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 10:58 AM (IST)
बागपत में सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत Baghpat News
बागपत में सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत Baghpat News

बागपत, जेएनएन। जनपद में विभिन्न तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटनाओं से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। टयोढ़ी गांव निवासी महिला सुनीता पत्नी कपिल कुमार व रेखा शर्मा पत्नी अजय शर्मा शनिवार शाम करीब 7.30 बजे दिल्ली- यमुनोत्री हाईवे किनारे टहल रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन दोनों को टक्कर मार दी। वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई।

उनको बड़ौत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन दोनों की मौत हो गई। वहीं खेड़की गांव निवासी नितिन पुत्र मोहन शर्मा रात करीब 9.30 बजे बाइक से कस्बा बड़ौत से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बड़ौली गांव के निकट एक पब्लिक स्कूल के सामने ईंट ढोने वाले ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। जिससे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा बिनौली-अमीनगर सराय मार्ग पर गढ़ीदुल्ला गांव के पास देर रात स्कूटी फिसल जाने से उस पर सवार कैडवा गांव निवासी युवक अंकित पुत्र कृष्णपाल की मौत हो गई। सूचनाओं पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चारों शवों को कब्जे में लिया। पीड़ित परिजनों ने थानों पर मुकदमें दर्ज कराए हैं। 

chat bot
आपका साथी