बागपत : कचहरी में दिनदहाड़े रेलवेकर्मी पर चाकू व डंडों से हमला, मची भगदड़; चार गिरफ्तार

पारिवारिक न्यायालय से लौटते समय कचहरी परिसर स्थित चौकी के पास कुछ लोगों ने रेलवेकर्मी पर चाकू व डंडों से हमला किया। बचाव में आई उसकी दो बुआ व फूफा की भी पिटाई की। इससे कचहरी में भगदड़ मच गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 08:26 PM (IST)
बागपत : कचहरी में दिनदहाड़े रेलवेकर्मी पर चाकू व डंडों से हमला, मची भगदड़; चार गिरफ्तार
बागपत कचहरी के गेट पर मारपीट करने वाले आरोपितों को पकड़कर गाड़ी में बैठाती पुलिस।

बागपत, जेएनएन। पारिवारिक न्यायालय से लौटते समय कचहरी परिसर स्थित चौकी के पास कुछ लोगों ने रेलवेकर्मी पर चाकू व डंडों से हमला किया। बचाव में आई उसकी दो बुआ व फूफा की भी पिटाई की। इससे कचहरी में भगदड़ मच गई। इनसे बचने के लिए पीड़ित कचहरी में पुलिस की ओर भाग, तब तक चाकू और डंड़ों इसपर वार हो चुके थे। पीड़ित ने पत्नी पक्ष के लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। इधर, इस तरह के हमले से कचहरी पर सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़ा होता है।

दहेज उत्‍पीड़न का लगाया था आरोप

जनपद शामली के कुड़ाना गांव निवासी रवि दीक्षित, हापुड़ में रेलवे में गेटमैन के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में हापुड़ में ही रेलवे कालोनी में रहते हैं। करीब साढ़े छह साल पूर्व उनकी शादी कस्बा बड़ौत की युवती से हुई थी। रवि ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अपने मायके में रह रही है। पत्नी ने इसी साल जुलाई में दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।

यह है पूरा मामला

सोमवार को वह अपनी बुआ नीना व नीरू और फूफा भूपेंद्र के साथ कोर्ट में तारीख पर आए थे। पत्नी अपने स्वजन के साथ अदालत आई थी। आरोप है कि पहले न्यायालय के पास उसे थप्पड़ मारा। बताया कि जब वह कचहरी के बाहर अपनी गाड़ी के पास पहुंचा, तो पत्नी पक्ष के लोग हमले पर उतारू हो गए। हमलावरों से बचने के लिए वह कचहरी में पुलिस चौकी की और भागा, तभी कचहरी परिसर में उस पर चाकू व डंडों से हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी। घायल रवि व उसकी बुआ नीना का सीएचसी में उपचार कराया गया। उधर, सीओ ओमपाल सिंह का कहना है कि कचहरी परिसर में मारपीट की गई है। इसका मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चार हमलावरों को हिरासत में लिया है।

कचहरी की सुरक्षा में लापरवाही

पुलिस की मौजूदगी में कचहरी परिसर में जानलेवा हमला हुआ, जो पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर करता है। सवाल उठता है कि हमलावर कचहरी में चाकू व डंडे लेकर कैसे पहुंचे? इतना ही नहीं कई हमलावर भागने में भी कामयाब रहे।  

chat bot
आपका साथी