Firing In Saharanpur: सहारनपुर में दो गुटों के बीच झगड़ा, सरेआम फायरिंग से दहशत, एक युवक बाल-बाल बचा

Firing In Saharanpur सहारनपुर के सदर बाजार थानाक्षेत्र के पेपर मिल रोड पर प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सोमवार को दोपहर के करीब एक बजे एक कार में कुछ युवक सहारनपुर की तरफ से आए। बाद में दूसरी गाड़ी आई और झगड़ा शुरू हो गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:00 PM (IST)
Firing In Saharanpur: सहारनपुर में दो गुटों के बीच झगड़ा, सरेआम फायरिंग से दहशत, एक युवक बाल-बाल बचा
सहारनपुर में पेपर मिल रोड पर युवकों के दो गुट आए आमने-सामने।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। सहारनपुर में सदर बाजार थानाक्षेत्र की पंत विहार कालोनी में रविवार को दिनदहाड़े हुई चोरी का अभी राजफाश भी नहीं हुआ था कि सोमवार को दिनदहाड़े युवकों के दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें एक युवक गोली लगने से बाल-बाल बचा है। सदर बाजार पुलिस को किसी ने लिखित में तो सूचना नहीं दी, लेकिन मौखिक सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।

किसी बात पर हुआ झगड़ा

देर शाम तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में तहरीर नहीं दी थी। सदर बाजार थानाक्षेत्र के पेपर मिल रोड पर रेहड़ी लगाने वाले प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दोपहर के करीब एक बजे एक कार में कुछ युवक सहारनपुर की तरफ से आए। यह युवक किसी का खड़े होकर इंतजार करने लगे। कुछ देर के बाद पेपर मिल की तरफ से दूसरी कार आई और युवकों के दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा।

आसपास के लोग दहशत में

देखते ही देखते दोनों पक्षों के कुछ युवक बाइकों पर भी आ गए। बाइक पर आए एक युवक के हाथ में तमंचा देख वहां के आसपास के लोग दहशत में आ गए। सभी ने समझ लिया कि यहां पर कोई बड़ा कांड होने वाला है। कुछ लोग तो अपनी दुकानों में अंदर घुस गए। युवकों के गुटों में मारपीट होने लगी। एक युवक ने दूसरे युवक के सीने पर तमंचा सटाकर रख दिया। कुछ देर तक युवक तमंचे के बल पर दूसरे युवक को गाली गलौच करता रहा। इसके बाद उसने तमंचा सीने से हटाया और हवा में फायरिंग कर दी।

पुलिस भी पहुंची मौक पर

इसी समय जब वह दूसरी गोली हवा में चलाने लगा तो वह मिस हो गई और चल नहीं पाई। फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। किसी ने शोर मचा दिया कि पुलिस आ गई। जिसके बाद दोनों गुट अपने अपने वाहन लेकर फरार हो गए। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि मौखिक सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर भी गई थी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। तहरीर आएगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी