मेरठ में फेसबुक पर विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा

फेक प्रोफाइल पर किए पोस्ट को पढ़कर विशेष समुदाय के भारी संख्या में लोग कल रात नारेबाजी करते हुए घंटाघर पर एसपी सिटी के ऑफिस पहुंचे।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 10:34 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 07:54 PM (IST)
मेरठ में फेसबुक पर विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा
मेरठ में फेसबुक पर विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा

मेरठ (जागरण संवाददाता)। श्रुति शर्मा के नाम से फेसबुक की फर्जी आइडी बनाकर उसमें विशेष समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। विशेष समुदाय के लोगों ने कल रात घंटाघर पर एसपी सिटी ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया और नारेबाजी की।

फेसबुक पर फर्जी आइडी के जरिये विशेष समुदाय को कहा गया है कि ‘यूपी में रहना होगा तो योगी-योगी कहना होगा, अब तुम्हारा बाप आ गया है’। इस पोस्ट को पढ़कर विशेष समुदाय के भारी संख्या में लोग कल रात नारेबाजी करते हुए घंटाघर पर एसपी सिटी के ऑफिस पहुंचे। सूचना पर सीओ कोतवाली और इंस्पेक्टर देहली गेट, रेलवे रोड पुलिस ने भीड़ को शांत कर प्रकरण पूछा।

यह भी पढ़ें: मंगाया अॉनलाइन मोबाइल, पार्सल खोला तो निकली रद्दी

उन्होंने बताया कि फेसबुक आइडी श्रुति शर्मा के नाम से है। पुलिस ने जब फेसबुक आइडी की पड़ताल की तो वह श्रुति शर्मा के नाम से फर्जी आइडी पाई गई। देहली गेट थाने में प्रकरण का केस दर्ज करा दिया है। देहली गेट पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जिंदा है BSF जवान तेज बहादुर, पाकिस्तान से फैलाई जा रही मौत की अफवाह

chat bot
आपका साथी