फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मेरठ : शादी कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 02:47 AM (IST)
फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार
फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मेरठ : शादी कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह के सदस्य वेबसाइट पर खूबसूरत लड़कियों के चेहरे दिखाकर लोगों को फांसते थे और फर्जी तरीके से जन्मपत्री और कुंडली का मिलान भी कर देते थे। साइबर सेल ने सरगना समेत 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि दिल्ली रोड स्थित वीर नगर में 'विवाह मंगल डॉट कॉम' नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो चल रहा है। पुख्ता सुबूत मिलने के बाद साइबर सेल प्रभारी परविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को वहां छापा मारकर गिरोह के सरगना अरुण शर्मा निवासी शिव हरि मंदिर कालोनी थाना टीपीनगर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 16 कंप्यूटर, 17 मोबाइल, पांच लैपटॉप, 10 बुक स्लिप, 10 रजिस्टर, दो मोहर कब्जे में ले लीं। मैरिज ब्यूरो का रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि गिरोह ने विवाह मंगल डॉट कॉम नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी है, जिस पर खूबसूरत लड़कियों के फोटो डालकर लोगों को शादी का झांसा दिया जाता था। यदि किसी की जन्मपत्री या कुंडली नहीं मिलती थी तो कंप्यूटर के जरिए फर्जी जन्मपत्री और कुंडली बनाकर मिलान कर दिया जाता था। गिरोह का संचालन कर रहा अरुण शर्मा सैकड़ों लोगों को ठग चुका है। ठगी की रकम का आकलन किया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ ब्रह्मापुरी थाने में मुकदमा कराया है। यह किए गए गिरफ्तार

गिरोह के सरगना अरुण शर्मा के अलावा उसके साथी सम्राट निवासी मोहल्ला जोगियान फलावदा, प्रिंस निवासी जनता नगर गढ़ रोड मेरठ, सुमिति निवासी गांव परसरामपुर मैनपुरी, मोना निवासी दिल्ली रोड मेरठ, प्रीति निवासी गुरुनानक नगर मेरठ, बबीता निवासी कासमपुर कंकरखेड़ा, शालू माहेश्वरी देहलीगेट मेरठ, मेघा शर्मा ब्रह्मापुरी मेरठ, पूजा जैन रिठानी मेरठ, सपना शर्मा इंद्रानगर ब्रह्मापुरी, पूजा शिव हरी कालोनी टीपीनगर मेरठ, राखी निवासी दिल्ली चुंगी ब्रह्मापुरी को गिरफ्तार किया गया है। इनका कहना--

फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाला यह गिरोह सैकड़ों लोगों को ठग चुका है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ चल रही है।

-शिवराम यादव, एसपी क्राइम

chat bot
आपका साथी