फर्जी क्राइम ब्रांच ने व्यापारी को किया अगवा, तीन लाख ठगे

फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर कुछ युवकों ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक व्यापारी को अगवा कर लिया।

By Edited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:00 AM (IST)
फर्जी क्राइम ब्रांच ने व्यापारी को किया अगवा, तीन लाख ठगे
फर्जी क्राइम ब्रांच ने व्यापारी को किया अगवा, तीन लाख ठगे

मेरठ, जेएनएन: फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर कुछ युवकों ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक व्यापारी को अगवा कर लिया। एनकाउंटर की धमकी देकर आरोपितों ने व्यापारी के पिता से तीन लाख भी ठग लिए। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने बुधवार को फिर से परिवार संग थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ित को थाने से भेज दिया। आरोपितों में पीड़ित व्यापारी के दोस्त का रिश्ते का साला भी शामिल हैं। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के जेवरी गांव निवासी गौतम पुत्र गोवर्धन की सरधना फ्लाईओवर के सामने स्थित मंदिर के पास दुकान है। गौतम ने बताया कि 27 जनवरी की शाम वह अपने घर पर था, तभी नंगलाताशी गांव निवासी दोस्त दीपक गर्थल पुत्र विवेक चंद ने फोन कर उसे खिर्वा कट स्थित एक ढाबे पर बुलाया। रात करीब आठ बजे दोनों खाना खाकर चलने लगे। इसी दौरान टीवीएस स्पोर्टस बाइक पर वहां दो युवक आए और खुद को मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम का बताया। अभी गौतम कुछ समझ पाता। दोनों ने जबरन उसे बाइक पर बीच में बैठा लिया, लेकिन दोस्त ने कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद आरोपित गौतम को रात 12 बजे तक सरधना, बागपत और रोहटा रोड के जंगल में घुमाते रहे। पीछे बैठा युवक गौतम की पिटाई करता रहा। आरोपित ने उसे पैर में गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उसे रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास एक ढाबे के सामने ले जाया गया। इस बीच दीपक गर्थल गौतम के पिता गोवर्धन को लेकर वहां पहुंच गया। आरोपित युवकों ने गौतम को छोड़ने के नाम पर पिता से साढ़े चार लाख रुपये मांगे। तीन लाख तय होने पर आरोपित युवकों ने गौतम को छोड़ दिया। 28 जनवरी को पिता ने बैंक से तीन लाख रुपये निकला कर गौतम के दोस्त दीपक गर्थल को दे दिए थे। बाइक से हुई पहचान गौतम के मुताबिक अपने को क्राइम ब्रांच का बताने वाले युवकों पर जो बाइक थी, वह नंगलाताशी के दीपक की थी, जिसे उसने पहचान लिया था। उसने युवकों की पहचान दीपक पावटी, दीपक गर्थल, राहुल के रुप में की है, जबकि एक अज्ञात है। गौतम ने बताया कि इसकी शिकायत उसने घटना के करीब दो दिन बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया कि राहुल रिश्ते में दीपक गर्थल का साला है। इनका कहना है.. तहरीर पर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -बीके राणा, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा थाना।

chat bot
आपका साथी