Encounter In Shamli: अधिवक्‍ता का हत्‍यारोपित 15 हजारी सुपारी किलर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज

शामली में 15 हजार के इनामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मेरठ जोन में कई मुठभेड़ हो रहे हैं जिसमें आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:54 PM (IST)
Encounter In Shamli: अधिवक्‍ता का हत्‍यारोपित 15 हजारी सुपारी किलर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज
Encounter In Shamli: अधिवक्‍ता का हत्‍यारोपित 15 हजारी सुपारी किलर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज

शामली, जेएनएन। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में गोहरनी अंडरपास के निकट रविवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश 15 हजार का इनामी है और अधिवक्ता गुलजार हत्याकांड का आरोपित है। उसने सुपारी लेकर अधिवक्ता की हत्या की थी।

पीछा करते हुए दबोचा

पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर दो संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है। एसटी तिराहा पर चौकी पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करते हुए गोहरनी अंडरपास की और भागने लगे। उधर, एसटी तिराहा चौकी पुलिस भी बदमाशों का पीछा कर रही थी। आदर्श मंडी थाना प्रभारी कपिल गौतम अपनी टीम के साथ दूसरे रास्ते से गोहरनी अंडरपास की और जाने लगे तभी सामने से आ रही एक बाइक को इस टीम ने रोकना चाहा तो चालक ने बाइक को खेतों में कच्चे रास्ते पर उतार दी। इसी दौरान बाइक फिसल गई। दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए खेतों में जा घुसे। सिपाही विनीत यादव घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा भाग निकला।

पूछताछ में उगले कई राज

पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अजीम उर्फ समीर पुत्र नसरुद्दीन निवासी शमशाद रोड कला कस्बा पिलखुवा जनपद हापुड़ बताया। भागे साथी का नाम हापुड़ निवासी जावेद बताया। आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि अजीम शार्प शूटर है। उसने सुपारी लेकर आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में शामली सहारनपुर मार्ग पर पिछले साल 23 अक्टूबर को बाइक पर जा रहे अधिवक्ता गुलजार की गोली मारकर हत्या की थी। तभी से फरार चल रहा था। उस पर पन्द्रह हजार का इनाम घोषित था। एसपी विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। 

chat bot
आपका साथी